सिंधी समाज के वरिष्ठ समाजसेवी भोजवानी का जिला प्रशासन ने किया सम्मान



भीलवाड़ा। 75 वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में भीलवाड़ा जिला प्रशासन द्वारा सिन्धी समाज के वरिष्ठ समाजसेवी उस्ताद हेमनदास भोजवानी का आज सुखाड़िया स्टेडियम में प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह व मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस दौरान सिन्धी समाज में हर्ष की लहर दौड़ गई। सिन्धी समाज के प्रवक्ता मूलचन्द बहरवानी ने बताया कि भोजवानी द्वारा कोरोना काल संकट में की गई सेवाओं हेतु प्रशासन ने उनका सम्मान किया। सम्मान के बाद स्थानीय शाम की सब्जी मंडी स्थित झूलेलाल मंदिर में सिन्धी समाजजनों ने भोजवानी का माल्यार्पण, सिरोपाव पहनाकर स्वागत-अभिनंदन किया। इस दौरान वीरूमल पुरसानी, ढालूमल सोनी, हरीश मानवानी, गुलशन कुमार विधानी, किशोर लखवानी, कमल हेमनानी, हनुमान लखवानी, सुरेश भोजवानी, शेरू निहलानी, जितेंद्र मोटवानी, राजकुमार गुरनानी, वासुदेव मोतियानी, रमेश पमनानी, आशीष चंदवानी, सुरेश लोंगवानी, घनश्याम मोतियानी, हरीश राजवानी सहित अनेक समाजजन मौजूद थे।