डॉ. संदीप पाठक रास्ट्रीय सँगठन महामंत्री के अगुवाई में आप के सदस्यता अभियान का प्रशिक्षण कोंडागॉव में कल

डॉ. संदीप पाठक रास्ट्रीय सँगठन महामंत्री के अगुवाई में आप के सदस्यता अभियान का प्रशिक्षण कोंडागॉव में कल
डॉ. संदीप पाठक रास्ट्रीय सँगठन महामंत्री के अगुवाई में आप के सदस्यता अभियान का प्रशिक्षण कोंडागॉव में कल

डॉ. संदीप पाठक रास्ट्रीय सँगठन महामंत्री के अगुवाई में आप के सदस्यता अभियान का प्रशिक्षण कोंडागॉव में कल

डॉ. संदीप पाठक कल कोंडागांव में करेंगे साउथ ज़ोन छत्तीसगढ़ के कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित

डॉ संदीप पाठक के कोंडागांव कार्यक्रम में 23 विधानसभा के कार्यकर्ता लेंगे प्रशिक्षण

जगदलपुर / कोंडागांव। आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेत्री और लोकसभा सचिव तरुणा साबे बेदरकर ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करके बताया कि   आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय सँगठन महामंत्री की एक दिवशीय प्रशिक्षण कार्यक्रम कोंडागॉव के मांगलिक भवन में 27 मार्च को होने जा रहा है जिसमें साउथ ज़ोन के 23 विधानसभा के कार्यकर्ताओ प्रशिक्षित किया जाएगा।

गौरतलब हो कि विगत 5 मार्च को रायपुर के जोरा मैदान में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक ,मुख्यमंत्री दिल्ली अरविंद केजरीवाल और मुख्यमंत्री पंजाब सरकार भगवंत मान का कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम हुआ था इस कार्यक्रम के जरिये आम आदमी पार्टी के रास्ट्रीय नेता अरविंद केजरीवाल में चुनावी बिगुल फूंकते हुए सभी 90 विधनसभा में छत्तीसगढ़ के मुद्दे और दिल्ली मॉडल को लेकर दमदारी से चुनाव लड़ने की बात कही थी।इस आयोजन के बाद पूरे छत्तीसगढ़ में सँगठन को मजबूत बनाने हेतु लगातार काम को तीव्र गति  के लिए अलग अलग टास्क दिए जा रहे हैं।

आगे तरुणा ने बताया कि चूंकि पार्टी छत्तीसगढ़ चुनाव को लेकर काफी गम्भीर है और आने वाले समय मे हर गांव,हर मोहल्ले में जाकर ज्यादा से ज्यादा सदस्य बनाने का लक्ष्य लेकर चल रही है।इसी तारतम्य में बस्तर लोकसभा के कोंडागांव में पूरे साउथ ज़ोन के 23 विधानसभा के कर्मठ कार्यकर्तों को आगामी महीने में चलने वाले सदस्यता अभियान हेतु माननीय संदीप पाठक राज्यसभा सांसद पंजाब व रास्ट्रीय सँगठन महामंत्री का आगमन कोंडागांव में हो रहा है।

आगे तरुणा ने कहा कि रास्ट्रीय सँगठन मंत्री संदीप पाठक के अगुवाई में साउथ ज़ोन के अंर्तगत आने वाले बस्तर लोकसभा,कांकेर लोकसभा व राजनांदगांव लोकसभा के समस्त 23 विधानसभा के लोकसभा अध्यक्ष, सचिव ,जिलाध्यक्ष, सचिव,ब्लॉक अध्यक्ष और सर्कल अध्यक्ष तक के पदाधिकारियों को प्रशिक्षित किया जाएगा।

कोंडागांव में होने वाले प्रशिक्षण कार्यक्रम के विशेष रूप से संदीप पाठक के साथ प्रदेश प्रभारी संजीव झा और प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी मार्गदर्शन देंगे।