बेमेतरा:साजा में आबादी पट्टों का वितरण तत्काल किया जाए-राधे वर्मा

बेमेतरा:साजा में आबादी पट्टों का वितरण तत्काल किया जाए-राधे वर्मा

भाजपा पार्षदों में प्रतिनिधि मंडल के साथ एस डी एम को दिया ज्ञापन

संजूजैन:7000885784
बेमेतरा:साजा नगरपंचायत भाजपा पार्षदों ने साजा के एस.डी.एम. के नाम 3 सुत्रिय माँग के संदर्भ में ज्ञापन सौंपा और तत्काल निराकरण करने माँग की ज्ञापन सौपने वालों में भाजपा के पार्षद बिसरूँ साहु राधे वर्मा नारद साहु भाजपा नेता नारद देवांगन राजकुमार देशलहरे  शामिल थे ज्ञापन के संबंध में भाजपा पार्षद राधे ने बताया साजा नगरपंचायत के अंतर्गत रिक्त पड़ी शासकीय घास भूमि को आबादी घोषित किया जाना आवश्यक है ताकी ज़्यादा से ज़्यादा लोगों को आवास योजना का लाभ मिल सके वही साजा नगरपंचायत में आबादी पट्टों का वितरण नही किया जा रहा है इसकी वजह से गरीब आवासहीन लोगों को अपना मकान बनाने का सपना अधूरा रह जा रहा हैं इसी तरह आधारकार्ड बनवाने के लिए ग्राम वासियो को यहाँ से 30 किलोमीटर दूर ज़िला मुख्यालय जाना पड़ रहा है पूर्व में आधार कार्ड ब्लॉक मुख्यालय में बनाया जा रहा था लोगों को आर्थिक बोझ तथा सामिक बोझ पड़ रहा हैं वर्मा ने यह भी कहा की शासन की हर योजना का लाभ बिना आधार कार्ड के नही उठाया जा सकता आज जाती प्रमाण पत्र निवासी प्रमाण पत्र राशन कार्ड टीकाकरण बैंक ऋण एवं समस्त शासकीय दस्तावेजों के लिए आधार कार्ड महत्वपूर्ण होते हैं उक्त माँगो को त्वरित स्वीकृत करने की बात भाजपा पार्षदों ने की हैं।