CG- निरीक्षक सस्पेंड BREAKING: गर्ल्स हास्टल में घुसकर युवती से की मारपीट,जबरदस्ती करने का बना रहा था दबाव, SSP ने किया सस्पेंड…

छत्तीसगढ़ में शराब के नशे में गर्ल्स हास्टल में मारपीट करने के मामले में TI को SSP ने सस्पेंड कर दिया है। CG-Inspector suspended BREAKING: Entering the girls hostel, assaulted the girl, was making pressure to forcefully

CG- निरीक्षक सस्पेंड BREAKING: गर्ल्स हास्टल में घुसकर युवती से की मारपीट,जबरदस्ती करने का बना रहा था दबाव, SSP ने किया सस्पेंड…
CG- निरीक्षक सस्पेंड BREAKING: गर्ल्स हास्टल में घुसकर युवती से की मारपीट,जबरदस्ती करने का बना रहा था दबाव, SSP ने किया सस्पेंड…

CG-Inspector suspended : Entering the girls hostel, assaulted the girl, was making pressure to forcefully

रायपुर 25 मार्च 2023। छत्तीसगढ़ में शराब के नशे में गर्ल्स हास्टल में मारपीट करने के मामले में TI को SSP ने सस्पेंड कर दिया है। आरोप है कि निरीक्षक राकेश चौबे ने देवेंद्र नगर स्थित गर्ल्स हास्टल में छात्रा से मारपीट और गाली गलौज की थी। इस मामले में छात्रा आभा एक्का की शिकायत पर एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने निरीक्षक राकेश चौबे को सस्पेंड करने का आदेश दिया है।

सस्पेंशन पीरियड में निरीक्षक को पुलिस लाइन में अटैच किया गया है।ट्रैफिक मुख्यालय रायपुर में पदस्थ निरीक्षक राकेश चौबे द्वारा शुक्रवार को वर्दी में आकर जबरदस्ती अंबिकापुर निवासी आदिवासी महिला के घर पर संचालित हास्टल में घुसकर शराब के नशे में युवती से मारपीट व गाली गलौज करता है, जहां पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो जाती है। हास्टल संचालिका ने बताया की निरीक्षक चौबे ने हास्टल में तोड़फोड़ भी की, इसके बाद अश्लील शब्दों का प्रयोग करते हुए जातिसूचक गाली भी आदिवासी युवती को दी।