सीनियर IAS अफसर सस्पेंड: मुख्यसचिव व प्रमुख सचिव स्तर के अफसरों पर लगा नौकरी के नाम पर यौन शोषण करने का आरोप, रेप के आरोपी सीनियर IAS अधिकारी पर गिरी गाज....
IAS Suspended, Ex chief secretary accused of rape, Andaman Nicobar News: 21 वर्षीय युवती ने नौकरी लगवाने का झांसा देकर यौन शोषण करने का आरोप अफसरों पर लगाया है. मुख्य सचिव रह चुके आईएएस व प्रमुख सचिव स्तर के अफसर पर यौन शोषण का आरोप लगा है. अंडमान और निकोबार कैडर के सीनियर आईएएस अफसर और पूर्व मुख्य सचिव जितेंद्र नारायण को केंद्रीय गृह मंत्रालय (MHA) ने तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है. रेप के आरोपी सीनियर आईएएस अधिकारी पर गृह मंत्रालय ने सख्त कार्रवाई की है. (IAS Jitendra Narain Suspended)




IAS Suspended, Ex chief secretary accused of rape
Andaman Nicobar News: 21 वर्षीय युवती ने नौकरी लगवाने का झांसा देकर यौन शोषण करने का आरोप अफसरों पर लगाया है. मुख्य सचिव रह चुके आईएएस व प्रमुख सचिव स्तर के अफसर पर यौन शोषण का आरोप लगा है. अंडमान और निकोबार कैडर के सीनियर आईएएस अफसर और पूर्व मुख्य सचिव जितेंद्र नारायण को केंद्रीय गृह मंत्रालय (MHA) ने तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है. रेप के आरोपी सीनियर आईएएस अधिकारी पर गृह मंत्रालय ने सख्त कार्रवाई की है. (IAS Jitendra Narain Suspended)
जितेंद्र नारायण समेत एक अन्य अफसर के खिलाफ एक लड़की ने नौकरी का झांसा देकर रेप करने का आरोप लगाया था. मामला अंडमान निकोबार द्वीप समूह केंद्र शासित प्रदेश का है. 1990 बैच के आईएएस जितेंद्र नारायण मुख्य सचिव के पद पर तैनात थे. फिलहाल वे दिल्ली वितीय निगम के अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक है. वही आर एल ऋषि वहां श्रम आयुक्त है. 21 वर्षीय युवती ने केंद्र शासित प्रदेश के एबरडीन पुलिस स्टेशन में इसी माह मामला दर्ज करवाया है.
युवती नौकरी की तलाश कर रही थी. तभी एक होटल मालिक ने उसकी पहचान श्रम आयुक्त आरएल ऋषि से करवाई. ऋषि ने उसे मुख्य सचिव जितेंद्र नारायण से मिलवाया. महिला ने बताया कि आर एल ऋषि ने अपनी कार से उसे मुख्य सचिव के आवास लेकर के गए। जहां उसे शराब पीने को कहा गया पर उसके मना करने पर दोनो अफसरों ने उसका बेरहमी से रेप किया. फिर दो सप्ताह बाद फिर से बंगले बुला कर रेप किया गया.
महिला ने आरोप लगाया कि उसके साथ दुराचार में एक अन्य अधिकारी भी शामिल था. कुछ दिन पहले इस मामले में जितेंद्र नारायण ने कहा था कि मामला अदालत में है इसलिए वह कोई टिप्पणी नहीं करना चाहते. पीड़िता ने मुख्य मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट के सामने अपना बयान दर्ज करवाया था. कहा कि वह नौकरी की तलाश कर रही थी तभी होटल मालिक के माध्यम से वह एक शख्स से मिली जो उसे लेकर आईएएस अधिकारी के घर गया था.
उसने दावा किया कि घर पर ही उसके साथ रेप किया गया. अंडमान नीकोबार द्वीपसमूह मे तैनात एजीएमयूटी कैडर के आईएएस अधिकारी को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है. अधिकारी जितेंद्र नारायण के बारे में शिकायत केंद्र को मिली थी. जितेंद्र नारायण के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. अदालत ने इस मामले में जांच का आदेश भी दिया.