वार्ड नंबर 43 में विद्युत तार टूटा, बड़ा हादसा टला

वार्ड नंबर 43 में विद्युत तार टूटा, बड़ा हादसा टला
वार्ड नंबर 43 में विद्युत तार टूटा, बड़ा हादसा टला

भीलवाड़ा। शहर के शास्त्रीनगर क्षेत्र में स्थित सालासर बालाजी मंदिर के पीछे वार्ड 43 में सड़क पर अचानक विद्युत तार टूट कर निचे गिरा, गनीमत रही कि नीचे कोई निवासी अथवा राहगीर नहीं होने से बड़ा  हादसा टल गया। समाजसेवी किशोर लखवानी ने बताया कि, जिस गली मे यह हादसा होने से टला यह वही गली है जहाँ जगह-जगह घरों के ऊपर से विद्युत खम्बो के तार गुजर रहे है, जिसकी जानकारी बहुत बार अजमेर विद्युत निगम को दे चुके है व वार्ड नम्बर 42 में भी घरों के ऊपर से तार गुजर रहे है, जिसकी जानकारी भी दे चुके है, संबंधित विभाग द्वारा कार्यवाही नहीं हो रही है, शहर मे बहुत सी जगहों पर यह हाल है और कितने ही हादसे हो चुके है, जिससे कितने ही घरों के चिराग बुझ चुके है, पर संबंधित विभाग को इसकी कोई परवाह नहीं है। समाजसेवी किशोर लखवानी ने सिक्योर में भी शिकायत दर्ज करवाकर कर्मचारियों को बुलाया व सिक्योर लाइन मेन दिनेश मीणा, जीतेन्द्र उपाध्याय व विनोद नरानिया ने तुरंत आकर करंट की लाइनों को बंद कर तार को दुरुस्त किया।