CG- कलेक्टर के मायके में ED का छापा VIDEO: सुबह 5 बजे IAS के पैतृक गांव पहुंची ईडी की टीम, पांडुका में रहते हैं पैरेंट्स, देखें वीडियो......

Chhattisgarh ED raids IAS Ranu Sahu house, Enforcement Directorate team reached Collector ancestral residence at 5 am, Gariaband: छत्तीसगढ़ में ईडी की टीम छापेमारी की कार्रवाई कर रही है. गरियाबंद के पाण्डुका में ईडी का छापा पड़ा. ED के अधिकारियों ने मंगलवार को रायगढ़ की कलेक्टर रानू साहू के मायके में दबिश दी है. सुबह पांच बजे पहुंचे अधिकारी गरियाबंद के पाण्डुका में कई घरों में जांच कर रहे हैं. ईडी की टीम दस्तावेज खंगाल रही. ईडी की 12 सदस्यों की टीम रायगढ़ के कलेक्टर रानू साहू के पैतृक निवास गरियाबंद जिले में ग्राम पांडुका में दबिश दी है. 

CG- कलेक्टर के मायके में ED का छापा VIDEO: सुबह 5 बजे IAS के पैतृक गांव पहुंची ईडी की टीम, पांडुका में रहते हैं पैरेंट्स, देखें वीडियो......
CG- कलेक्टर के मायके में ED का छापा VIDEO: सुबह 5 बजे IAS के पैतृक गांव पहुंची ईडी की टीम, पांडुका में रहते हैं पैरेंट्स, देखें वीडियो......

Chhattisgarh ED raids IAS Ranu Sahu house, Enforcement Directorate team reached Collector ancestral residence at 5 am

 

Gariaband: छत्तीसगढ़ में ईडी की टीम छापेमारी की कार्रवाई कर रही है. गरियाबंद के पाण्डुका में ईडी का छापा पड़ा. ED के अधिकारियों ने मंगलवार को रायगढ़ की कलेक्टर रानू साहू के मायके में दबिश दी है. सुबह पांच बजे पहुंचे अधिकारी गरियाबंद के पाण्डुका में कई घरों में जांच कर रहे हैं. ईडी की टीम दस्तावेज खंगाल रही. ईडी की 12 सदस्यों की टीम रायगढ़ के कलेक्टर रानू साहू के पैतृक निवास गरियाबंद जिले में ग्राम पांडुका में दबिश दी है. 

 

गरियाबंद जिले के पांडुका में रानू के पैरेंट्स रहते हैं. रानू साहू की मां लक्ष्मी साहू जिला पंचायत सदस्य हैं. सीआरपीएफ की टीम के साथ सुबह 5.30 ईडी रानू के घर पहुंची. ED के 12 अधिकारियों की एक टीम ने सुबह 5 बजे पाण्डुका में गरियाबंद की जिला पंचायत सदस्य लक्ष्मी साहू और कांग्रेस नेता शैलेंद्र साहू का दरवाजा खटखटाया. उसके बाद से टीम वहां जांच के लिए घुस गई. लक्ष्मी साहू कलेक्टर रानू साहू की मां हैं. वहीं शैलेंद्र साहू उनके चचेरे भाई हैं.

देखें वीडियो