Honda CB750 Hornet : होंडा CB750 हॉर्नेट लॉन्च से पहले आई सामने, जाने इस स्पोर्ट्स बाइक के जबरदस्त फीचर से लेकर डिजाइन और कीमत तक सबकुछ...

Honda CB750 Hornet: Honda CB750 Hornet surfaced before launch, know everything from the awesome features of this sports bike to the design and price... Honda CB750 Hornet : होंडा CB750 हॉर्नेट लॉन्च से पहले आई सामने, जाने इस स्पोर्ट्स बाइक के जबरदस्त फीचर से लेकर डिजाइन और कीमत तक सबकुछ...

Honda CB750 Hornet : होंडा CB750 हॉर्नेट लॉन्च से पहले आई सामने, जाने इस स्पोर्ट्स बाइक के जबरदस्त फीचर से लेकर डिजाइन और कीमत तक सबकुछ...
Honda CB750 Hornet : होंडा CB750 हॉर्नेट लॉन्च से पहले आई सामने, जाने इस स्पोर्ट्स बाइक के जबरदस्त फीचर से लेकर डिजाइन और कीमत तक सबकुछ...

Honda CB750 Hornet :

 

नया भारत डेस्क : होंडा ने अपनी नई मिडिलवेट बाइक CB750 हॉर्नेट से पर्दा उठा दिया है. इस बाइक में नया लिक्विड-कूल्ड, 755cc पैरेलल-ट्विन इंजन दिया गया है. जैसे आपको 5- इंच के TFT कंसोल, ट्रैक्शन कंट्रोल, व्हीली कंट्रोल और इंजन ब्रेक कंट्रोल देखने को मिल सकते हैं. (Honda CB750 Hornet)

टू-व्हीलर निर्माता कंपनी होंडा पिछले कई महीनों ने टीजर जारी कर रही थी और अब कंपनी ने अंतत: अपनी नई Honda CB750 Hornet बाइक से पर्दा उठा दिया है. अहम खासियतों की बात करें तो इस Honda Bike में कंपनी ने 755 सीसी का पैरेलल-ट्विन इंजन दिया गया है जो 9,500 आरपीएम पर 92hp और 7000rpm पर 74.4nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इस होंडा बाइक में कंपनी ने चार राइडर मोड्स के साथ व्हीली कंट्रोल, ट्रैक्शन कंट्रोल, ऑप्शनल बा-डायरेक्शनल क्लिकशिफ्टर और इंजन ब्रैक कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलेंगे. आइए आप लोगों को इस बाइक की खूबियों और कीमत के बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं. (Honda CB750 Hornet)

इंजन और गियरबॉक्स

755cc पैरेलल-ट्विन इंजन वाली ये होंडा बाइक मार्केट में मौजूद ज्यादातर मॉर्डल पैरेलल ट्विन इंजन की तरह ही V-ट्विन इंजन की आवाज निकालने के लिए 270-डिग्री फायरिंग ऑर्डर का उपयोग करती है. इस होंडा बाइक में इंजन के साथ एक 6 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है जो स्लिप/असिस्ट क्लच के साथ आता है और आप चाहें तो इसमें ऑप्शनल बाई-डायरेक्शनल क्विकशिफ्टर से भी पैक्ड करा सकते हैं. (Honda CB750 Hornet)

फ्यूल टैंक क्षमता और फीचर्स

इस बाइक में 15.2 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है और इस बाइक का वजन 190 किलोग्राम है. इस बाइक में कंपनी ने 5 इंच की फुल कलर टीएफटी डिस्प्ले दी गई है, साथ ही इस स्पोर्टिंग बाइक में चार पावर मोड्स भी मौजूद हैं. पहला स्पोर्ट्स, दूसरा स्टैंडर्ड, तीसरा रेन और चौथा यूजर जो कि फुली कस्टमाइजेबल है. होंडा ने अपनी CB750 Hornet में कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ सपोर्ट और होंडा स्मार्टफोन वॉइस कंट्रोल जैसी खूबियां दी हैं. (Honda CB750 Hornet)

Honda CB750 Hornet Price और कलर ऑप्शन्स

आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि यूरोपियन मार्केट में इस बाइक की कीमत 6,999 यूरो (लगभग 6.50 लाख रुपए) तय की गई है. इस बाइक को चार अलग-अलग रंगों में ग्राहकों के लिए लाया गया है, ग्लेयर व्हाइट, ग्रेफाइट ब्लैक, गोल्डफिंच येलो और इरिडियम ग्रे मेटेलिक. ग्लोबल मार्केट में लॉन्च के बाद जल्द ये बाइक इंडियन मार्केट में भी एंट्री कर सकती है और ग्लोबल कीमत को देखते हुए ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि भारतीय बाजार में होंडा की ये बाइक 7 लाख से 7.5 लाख रुपये के बीच उतारी जा सकती है. (Honda CB750 Hornet)