Home Remedies For Lips: होटों पर आ गया है कालापन, घर बैठे इन चीजों का करें उपयोग, यहाँ देखें तरीका...
Home Remedies For Lips: Get rid of blackness of lips by sitting at home, adopt these 3 effective remedies... Home Remedies For Lips: घर बैठे इन चीजों से दूर करें होंठों का कालापन, अपनायें ये 3 असरदार उपाय...




Home Remedies For Lips:
नया भारत डेस्क : हमारे चेहरे को सुंदर बनाने के लिए हमारी हॉट सबसे अहम हिस्सा होते हैं, लेकिन कभी-कभी आपने देखा होगा कि हमारे होठों पर हमारे चेहरे के हिसाब से थोड़ा कालापन आ जाता है, जिससे हमारे हॉट अच्छे नहीं दिखते हैं और कई लोग इसे परेशान हो जाते हैं होठों के कालेपन को छुपाने के लिए कई बार लिपस्टिक भी हमेशा लगाए रखते हैं। लेकिन उसके बावजूद भी हमारे होठों का कालापन दिख ही जाता है तो अगर आप अपने होठों के कालेपन से परेशान है और इससे छुटकारा पाना चाहते हैं, तो आज हम आपको कुछ घरेलू ऐसे उपाय बताने वाले हैं जिनसे आप बहुत जल्द अपने काले होठों से छुटकारा पा सकते हैं तो आइए आपको बताते हैं। (Home Remedies For Lips)
एलोवेरा
हमारा तीसरा घरेलू नुक्सा है एलोवेरा जेल एलोवेरा जेल भी हमारे होठों के लिए सहायक होता है, अगर आप चाहती है कि जल्दी से होठों का कालापन दूर हो जाए तो इसके लिए आपको रोजाना एलोवेरा जेल का इस्तेमाल करना चाहिए। इसमें मौजूद इंप्लीमेंट्री अच्छा होंटों को गुलाबी करते हैं साथ ही अन्य समस्याओं को भी दूर करते हैं, इसके इस्तेमाल के लिए सबसे पहले आपको एक कटोरी में एलोवेरा जेल लेना है अब इसे अपने होठों पर लगे और अच्छे से मसाज करें, इसे करीब 10 से 15 मिनट के लिए होठों पर लगाए रखना है फिर कॉटन की मदद से इसे साफ कर ले इसके बाद आपके होठों का कालापन धीरे-धीरे दूर हो जाएगा। (Home Remedies For Lips)
खीरा
खीरा हमारे होठों के कालेपन को दूर करने में सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण होता है, हीरा स्किन को ड्राई रखने में मदद करता है ऐसे में आप इसका इस्तेमाल होठों के स्किन के लिए भी कर सकते हैं, इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट और सिलिका रेत कंपाउंड इन को लाइट करता है साथ ही यह अन्य चीजों को भी काम करता है, इसका इस्तेमाल सबसे पहले आपको हीरे को पीटना है और फिर इसका पेस्ट बनाना है इसमें आप गुलाब जल भी ऐड कर सकते हैं। अभी से अपने होठों पर अप्लाई करें इसे करीब 15 से 20 मिनट तक रखें उसके बाद अपने होठों को साफ कर ले ऐसा 2 बार ट्राई करने पर आपके होठों से कालापन दूर हो जाएगा। (Home Remedies For Lips)
चकुंदर
अगर हम दूसरा घरेलू नुस्खा आपको बताएं तो चुकंदर सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण होता है चुकंदर, हमारे काले होठों को गुलाबी कर देगा इसमें मौजूद विटामिन सी स्किन को पिंक रखने में मदद करते हैं इसलिए होठों के लिए आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आपको सबसे पहले चुकंदर के छिलके चील ले फिर चुकंदर को अच्छे से किस ले अब इसे अचे से घिस ले और घिसे हुए चुकंदर को अपने होठों पर लगाए फिर से 15 से 20 मिनट के लिए छोड़ दें, और इस रेमेडी को आप दो से तीन बार जरूर ट्राई करें इसके बाद आपके होठों का कालापन दूर हो जाएगा। (Home Remedies For Lips)