हाईकोर्ट ऐडवोकेट आयुशी अंजिनेश शुक्ला का हुआ रजत पदक से सम्मान

High Court Advocate Ayushi Anjinesh Shukla honored with silver medal

हाईकोर्ट ऐडवोकेट आयुशी अंजिनेश शुक्ला का हुआ रजत पदक से सम्मान
हाईकोर्ट ऐडवोकेट आयुशी अंजिनेश शुक्ला का हुआ रजत पदक से सम्मान

कान्यकुब्ज ब्राह्मण समाज रायपुर द्वारा सम्मानित किया गया । यह सम्मान उन्हें स्नातकोत्तर (एल एल एम) में डिस्टिंक्शन हासिल करते हुए (एल .एल .एम) पूर्ण करने पर एवं उनके द्वारा स्थापित समाजसेवी संस्था "त्रीओम" जिसके माध्यम से वे अनेक सामाजिक कार्य के अलावा समाज के उत्थान हेतु ज़रूरतमंद लोगों को निःशुल्क क़ानूनी सलाह प्रदान करने हेतु मिला है । उक्त सम्मान मुख्यातिथि सांसद संतोष पांडेय , विशेष अतिथि विधायक अरुण वोरा, अधिष्ठता विधायक बृजमोहन अग्रवाल, समाज के अध्यक्ष अरुण शुक्ला से प्राप्त हुआ।