CG- भारी बारिश अलर्ट: इन जिलों में वज्रपात और भारी वर्षा होने की संभावना, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी......
Heavy rain alert, possibility of thunderstorm, Meteorological Department issued a warning, Chhattisgarh weather update




Heavy rain alert, possibility of thunderstorm, Meteorological Department issued a warning, Chhattisgarh weather update
रायपुर। भारी वर्षा की चेतावनी जारी की गई है। 25/09/2023 सुबह 08:30 तक येलो अलर्ट जारी किया गया है। प्रदेश के दंतेवाड़ा, सुकमा तथा बीजापुर जिलों में एक-दो स्थानों पर मध्यम से भारी वर्षा तथा वज्रपात होने की संभावना है। प्रदेश में आज अधिकांश स्थानों पर गरज-चमक के साथ वज्रपात तथा भारी वर्षा होने की संभावना है। प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 32.4 °C AWS जांजगीर-चांपा तथा सबसे कम न्यूनतम तापमान 21.4°C दुर्ग में दर्ज किया गया।
औसत समुद्र तल पर एक मानसून ट्रफ जैसलमेर, कोटा, गुना, सतना, पुरुलिया, कृष्णानगर और वहां से पूर्व की और मणिपुर तक गुजरती रहती है। दक्षिण-पश्चिम बिहार और आसपास के क्षेत्र में चक्रवाती परिसंचरण औसत समुद्र तल से 4.5 किमी ऊपर तक फैला हुआ है। एक ट्रफ उत्तर-पश्चिम मध्य प्रदेश से लेकर उत्तर-पूर्व मध्य प्रदेश से होते हुए पश्चिम असम तक तथा दक्षिण- पश्चिम बिहार के ऊपर एक चक्रवाती परिसंचरण औसत समुद्र तल से 0.9 और 1.5 किमी के बीच कायम है।
दुर्ग- 17, सिमगा 15, खरसिया करतला धमधा, भाटापारा 9. पामगढ़ कोरबा 13, चांपा 12, जांजगीर 10, 8. अकलतरा, कटघोरा, बलौदा बाजार, बेरला, बलौदा 7. बलरामपुर, छुरिया, डोंगरगांव 5, सक्ती, पलारी, तिल्दा, थानखमरिया, सुकमा, पड़ा, रामानुजगंज, बगीचा, कांसाबेल, मनौरा, सिवीनारायण, डोंगरगढ़ 4, साजा, खैरागढ़, मालखरौदा, अंबागढ़ चौकी, कुनकुरी, मस्तूरी, बैकुंठपुर, शंकरगढ़, रायगढ़, पौडी उपरोरा, जशपुरनगर, धरमजयगढ़, घरघोड़ा, राजनांदगांव, मैनपाट, मैनपुर 3 तथा कुछ और स्थानों पर इससे कम वर्षा दर्ज की गई।