Government Scheme : ये है सबसे बेस्ट सरकारी स्कीम, निवेश करने पर डबल होगा आपका पैसा, जाने पूरी डिटेल...

Government Scheme: This is the best government scheme, your money will double if you invest, know the complete details... Government Scheme : ये है सबसे बेस्ट सरकारी स्कीम, निवेश करने पर डबल होगा आपका पैसा, जाने पूरी डिटेल...

Government Scheme : ये है सबसे बेस्ट सरकारी स्कीम, निवेश करने पर डबल होगा आपका पैसा, जाने पूरी डिटेल...
Government Scheme : ये है सबसे बेस्ट सरकारी स्कीम, निवेश करने पर डबल होगा आपका पैसा, जाने पूरी डिटेल...

Government Scheme :

 

नया भारत डेस्क : अगर आपको अपना फाइनेंशियल फ्यूचर सुरक्षित करना है तो पैसे को ना सिर्फ बचाना जरूरी है बल्कि उसे बढ़ाना भी उतना ही जरूरी है. इस काम में आपकी मदद कर सकती हैं स्मॉल सेविंग्स स्कीम. सरकार कई सारी ऐसी स्कीम चलती है जिसमें निवेश कर आप अपने पैसे को सुरक्षा के साथ बढ़ा सकते हैं. आज हम आपको ऐसी ही 3 स्कीम के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने हाल ही में निवेशकों की निवेश की रकम को डबल कर दिया है. (Government Scheme)

किसान विकास पत्र

इसमें फिलहाल 7.5 फीसदी सालाना की दर से ब्याज मिल रहा है. इस स्की में पैसे लगाकर आप उसे कुछ सालों में डबल कर सकते हैं. किसान विकास पत्र में न्यूनतम निवेश की सीमा 1000 रुपये है. वहीं, अधिकतम निवेश आप कितना भी कर सकते हैं. यह एकमुश्त निवेश स्कीम है. यानी आप इसमें केवल एक बार पैसे डालकर भी छोड़ सकते हैं. आपको बार-बार इसमें किस्तों में पैसे डालने की जरूरत नहीं है. आपके द्वारा निवेश की गई रकम कंपाउंडिंग की मदद से बढ़ती भी रहेगी. (Government Scheme)

आपके द्वारा किया जा रहा निवेश 115 महीने में डबल हो जाएगा. 115 महीने का मतलब है 9 साल 7 महीने. अगर आप 5 लाख रुपये का निवेश करते हैं तो इतने समय के बाद आपकी रकम बढ़कर 10 लाख रुपये हो जाएगी. वहीं, अगर आप 4 लाख रुपये डालते हैं तो उपरोक्त समय के बाद यह रकम बढ़कर 8 लाख रुपये हो जाएगी. (Government Scheme)

PPF

पीपीएफ पर ब्याज दरें 7.1 फीसदी और पोस्ट ऑफिस सेविंग डिपॉजिट पर 4 फीसदी बरकार रखी गई हैं. पब्लिक प्रोविडेंट फंड लोगों को लंबी अवधि के वित्तीय लक्ष्यों के लिए बचत करने में मदद करती है. यह स्कीम टैक्स सेविंग में भी फायदेमंद है.पीपीएफ में अभी 7.1 प्रतिशत का ब्यजा दिया जा रहा है. ऐसे में 72 के नियम के मुताबिक आपकी रकम दोगुना होने में 10 साल से कम समय लगेगा. (Government Scheme)

सुकन्या समृद्धि योजना

सुकन्या समृद्धि योजना के तहत जमा राशि पर 8.2 फीसदी की ब्याज दर मिलेगी. वहीं, पोस्ट ऑफिस के तीन साल के फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज 7.1 फीसदी रहेगा. सुकन्या समृद्धि (SSY) सरकार की छोटी बचत स्कीम है. इससे बेटियों के भविष्य के लिए शिक्षा और विवाह के खर्चों को पूरा करने में मदद मिलती है. यह योजना 10 साल से कम उम्र की बेटियों के लिए उपलब्ध है. स्कीम के तहत आप न्यूनतम 250 रुपये और अधिकतम 1.5 लाख रुपये सालाना जमा कर सकते हैं. (Government Scheme)