OPPO Find N2 Flip Offers : गजब ऑफर! 1 लाख वाला ओप्पो का फ्लिप फोन मिल रहा है मात्र 26 हजार रुपये में, जाने फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स...

OPPO Find N2 Flip Offers: Amazing offer! Oppo's flip phone worth 1 lakh is available for only 26 thousand rupees, know the features and specifications... OPPO Find N2 Flip Offers : गजब ऑफर! 1 लाख वाला ओप्पो का फ्लिप फोन मिल रहा है मात्र 26 हजार रुपये में, जाने फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स...

OPPO Find N2 Flip Offers : गजब ऑफर! 1 लाख वाला ओप्पो का फ्लिप फोन मिल रहा है मात्र 26 हजार रुपये में, जाने फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स...
OPPO Find N2 Flip Offers : गजब ऑफर! 1 लाख वाला ओप्पो का फ्लिप फोन मिल रहा है मात्र 26 हजार रुपये में, जाने फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स...

Oppo Find N2 Flip :

 

नया भारत डेस्क : भारतीय ग्राहकों के बीच फोल्डेब्ल फोन को लगातर पसंद किया जा रहा है। हाल ही में लॉन्च हुआ ओप्पो का फ्लिप-स्टाइल फोन लॉन्च के बाद से ही सुर्खियों में है, जिसे अब खरीदने के लिए भी उपलब्ध कर दिया गया है। फ्लिपकार्ट पर आपके लिए धांसू डील है। इस डील में आप Oppo Find N2 Flip को MRP से बेहद कम कीमत में खरीद सकते हैं। 8जीबी रैम और 256जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन का MRP 99,999 रुपये है, लेकिन डील में यह डिस्काउंट के बाद 89,999 रुपये में मिल रहा है। (Oppo Find N2 Flip)

एक्सचेंज ऑफर में आप इस फोन को 64 हजार रुपये तक के अडिशनल डिस्काउंट के साथ ऑर्डर कर सकते हैं। पुराने फोन के बदले फुल एक्सचेंज मिलने पर ओप्पो फाइंड N2 फ्लिप 89,999 – 64,000 यानी 25,999 रुपये में आपका हो सकता है। ध्यान रहे कि एक्सचेंज वैल्यू आपके पुराने फोन की कंडीशन और ब्रैंड पर निर्भर करेगी। बैंक ऑफर में यह फोन 2 हजार रुपये तक और सस्ता हो सकता है। (Oppo Find N2 Flip)

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

फोन का इनर डिस्प्ले 2520X1080 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ आता है। इस E6 AMOLED डिस्प्ले का साइज 6.8 इंच का है। यह 120Hz के रिफ्रेश रेट और 240Hz के टच सैंप्लिंग रेट को सपोर्ट करता है। फोन का आउटर AMOLED डिस्प्ले 3.26 इंच का है और यह 60Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आता है। डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए कंपनी इसमें कॉर्निंगग गोरिल्ला ग्लास 5 भी दे रही है। (Oppo Find N2 Flip)

फोन 8GB LPDDR5 रैम और 256GB UFS 3.1 स्टोरेज से लैस है। प्रोसेसर के तौर पर इसमें Mali G710 MC10 GPU के साथ मीडियाटेक हीलियो 9000+ चिपसेट लगा है। फोटोग्राफी के लिए यहां ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस शामिल है। वहीं, सेल्फी के लिए इसमें कंपनी 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा ऑफर कर रही है। (Oppo Find N2 Flip)

फोन की बैटरी 4300mAh की है, जो 44 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस यह फोन ऐंड्रॉयड 13 पर बेस्ड ColorOS 13 पर काम करता है। वहीं, कनेक्टिविटी के लिए कंपनी इस फोन में आपको ड्यूल सिम, 5G, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.3, एनएफसी, जीपीएस और 3.5mm हेडफोन जैक जैसे ऑप्शन मिलेंगे। (Oppo Find N2 Flip)