Google Pay : अब छोटे कारोबारियों को मिलेगा बिजनेस लोन! Google Pay ने शुरू की नई सर्विस, जाने पूरी डिटेल...
Google Pay: Now small businessmen will get business loans! Google Pay starts new service, know complete details... Google Pay : अब छोटे कारोबारियों को मिलेगा बिजनेस लोन! Google Pay ने शुरू की नई सर्विस, जाने पूरी डिटेल...




Google Pay :
नया भारत डेस्क : गूगल अब छोटे बिजनेस शुरू करने के लिए बिजनेस लोन देगा। पेमेंट एप्लीकेशन Google Pay के जरिए कंपनी ने ये सर्विस शुरू की है। इसके तहत अब गूगल आम लोगों के साथ-साथ छोटे कारोबारियों को भी लोन देगा। कंपनी ने इसके लिए कई भारतीय बैंकों और वित्तीय कंपनियों के साथ करार भी किया है। गूगल की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक कंपनी छोटे व्यापारियों को सैशे लोन उपलब्ध कराएगी, जो कि 15,000 रुपये से शुरू होंगे और इनका पुर्नभुगतान 111 रुपये से शुरू होगा। (Google Pay)
क्या होते हैं सैशे लोन?
सैशे लोन एक तरह से नैनो-क्रेडिट या बिल्कुल छोटे लोन होते हैं, जो आपको बहुत ही छोटे टेन्योर के लिए मिलते हैं। आमतौर पर ये प्री-अप्रूव्ड लोन होते हैं और आपको तुरंत ये लोन मिल भी जाता है। रीपेमेंट करना भी ज्यादा आसान होता है। ये लोन 10,000 रुपये से भी शुरू होते हैं और इनका टेन्योर 7 महीने से 12 महीने तक का हो सकता है। आपको सैशे लोन लेने के लिए या तो कोई लोन ऐप डाउनलोड करना पड़ सकता है। आप ऑनलाइन ऐप्लीकेशन डाल सकते हैं, और वेरिफिकेशन प्रोसेस में भी बहुत ज्यादा ताम-झाम की जरूरत नहीं होती है। (Google Pay)
गूगल ने DMI Finance, ICICI Bank औक Axis Bank के साथ किया करार :
गूगल ने लोन सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए डीएमआई फाइनेंस के साथ करार किया है। इसके साथ ही व्यापारियों को क्रेडिट लाइन उपलब्ध कराने के उद्देश्य से ईपेलेटर (ePayLater) के साथ पार्टनरशिप की है। इसका उद्देश्य व्यापारियों की वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करना है। इसके अलावा यूपीआई पर क्रेडिट लाइन के लिए गूगल ने आईसीआईसीआई बैंक के साथ करार किया है। वहीं, पर्सनल लोन के पोर्टफोलियों में विस्तार के लिए कंपनी ने एक्सिस बैंक के साथ पार्टनरशिप की है। (Google Pay)
गूगल पे से हुआ 167 लाख करोड़ का लेन – देन :
गूगल इंडिया के नौवें एडिशन में गूगल पे के वाइस प्रेसिडेंट अंबरीश केंघे ने कहा कि पिछले 12 महीने में गूगल पे के लिए 167 लाख करोड़ रुपये की वैल्यू के लेनदेन हुए हैं। आगे बताया कि गूगल पे लोन लेने वालों में आधे से अधिक लोगों की आय 30,000 रुपये प्रति महीने से कम है और ज्यादातर टियर टू शहरों से आते हैं। (Google Pay)
Google Pay पहले ही अधिक सुरक्षित :
गूगल इंडिया की ओर से जानकारी दी गई कि उसके DigiKavach के माध्यम से लोगों के साथ होने वाले फ्रॉड और स्कैम्स को रोका है। 2022 में अकेले Google Pay ने भारत में 12,000 करोड़ रुपये के घोटाले रोके हैं। साथ ही कंपनी ने कहा कि उसने 3,500 लोन देने वाले ऐप्स को भी हटाया है। कंपनी ने कहा कि Google Pay पहले से अधिक सुरक्षित और शक्तिशाली हो गया है। वर्तमान में यह बेहतरीन रियल टाइम कोड-लेवल स्कैनिंग के साथ मौजूद है। (Google Pay)
कंपनी ने कहा, गूगल पे पर हमने लोगों को उनकी पसंदीदा भाषा में संदिग्ध लेनदेन के बारे में तुरंत अलर्ट किया है और धोखाधड़ी के प्रयासों को तत्काल प्रभाव से रोका है। यही वजह है कि पिछले एक साल में अकेले गूगल पे ने 12,000 करोड़ रुपये के स्कैम रोके हैं। (Google Pay)
गूगल के इस फैसले से फर्जी लोन ऐप्स से मिलेगी मुक्ति?
गूगल का ये फैसला एक अच्छा विकल्प हो सकता है। दरअसल, मार्केट में तमाम फर्जी लोन ऐप्स फैले हुए हैं, जो लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं. ये ऐप्स तमाम गैर-कानूनी तरीकों का इस्तेमाल करते हुए लोगों को फर्जी लोन देते हैं और वसूली के लिए उन्हें कई तरह से प्रताड़ित किया जाता है। गूगल की इस सर्विस से लोगों को एक ऑथेंटिक सोर्स के जरिए पैसे मिलेंगे। हालांकि, ध्यान रखने वाली बात ये है कि गूगल सीधे तौर पर ये लोन नहीं दे रहा है, बल्कि कंपनी एक मीडियम का काम करेगी। (Google Pay)
Google India ने यह भी ऐलान किया है कि भारत में Pixel की मैन्युफैक्चरिंग भी शुरू होगी। इसके तहत कंपनी सबसे पहले Pixel 8 को भारत में असेंबल करेगा। अगले साल मार्केट में हमें भारत में असेंबल हुआ Pixel 8 देखने को मिल सकता है। हालांकि, इससे फोन की कीमत कम होगी या नहीं, इस पर अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है। (Google Pay)