गुड न्यूज! कैंसर ट्रायल में पहली बार मिली 100% सफलता, इस दवा से मरीजों में कैंसर हुआ बिल्कुल ठीक…जानें दवाई कैसे करती है काम, क्या है कीमत…
Good News! 100% success for the first time in cancer trial, this drug cured cancer in patients completely कैंसर के इलाज को लेकर एक अच्छी खबर सामने आई है।




Good News! 100% success for the first time in cancer trial, this drug cured cancer in patients completely
नईदिल्ली 9 जून 2022। कैंसर के इलाज को लेकर एक अच्छी खबर सामने आई है। खबर के मुताबिक कैंसर की दवा वैज्ञानिकों ने खोज निकाली है। कैंसर के इलाज को लेकर हाल ही में एक दवा का ट्रायल किया गया, जिसका परिणाम सफल साबित हुआ है। रेक्टल कैंसर यानी मलाशय के कैंसर के इलाज के लिए हुए दवा की शुरुआती ट्रायल में हर मरीज को कैंसर से छुटकारा मिल गया है। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि सभी तरह के कैंसर का इलाज जल्द मिल सकता है और बढ़ते कैंसर के मामलों में कमी आ सकती है।
रेक्टल कैंसर से जूझ रहे मरीजों के लिए वैज्ञानिकों ने एक ऐसा दवा खोज निकाली है, जिसका 6 माह सेवन करने से कैंसर 100 फीसदी ठीक हो जाता है।ट्रायल के इस नतीजे से डॉक्टर और मरीज दोनों ही हैरान है। 6 जून को न्यू इंग्लैंड जर्नल ऑफ मेडिसिन में पब्लिश हुई रिपोर्ट के मुताबिक इस परीक्षण के दौरान 6 महीने तक Dostarlimab नाम की दवा मरीजों को दी जा रही थी।
परीक्षण के दौरान रोगियों को 6 महीने तक हर 3 सप्ताह में यह दवा दी जा रही थी। सभी मरीजों के कैंसर के समान चरणों में थे।एक समय के बाद जब उन्हें स्कैन किया गया तब उनमें कैंसर गायब दिखा। इस अध्ययन को दवा निर्माता कंपनी ग्लैक्सोस्मिथक्लाइन द्वारा सपोर्ट किया गया है।(Good News! 100% success for the first time in cancer trial, this drug cured cancer in patients completely)
रिपोर्ट की मानें तो इस दौरान कैंसर मरीजों को केमोथेरपी या रेडिएशन नहीं दिया गया है। स्टडी के सह-लेखक डॉक्टर एन्ड्रिया सेसेर्क ने न्यूयॉर्क टाइम्स से कहा की, “यह अविश्वसनीय से पुरस्कृत है इस अध्ययन में रोगियों से खुशी भरे इमेल मिलें, जिन्हें पढ़कर मेरी आंखों में आंसू आ गए। क्योंकि यह मरीज इलाज खत्म कर रहे हैं और अच्छा महसूस कर रहे हैं।” परीक्षण के दौरान रोगियों को 6 महीने तक 3 सप्ताह में यह दवा दी जा रही थी यह सभी मरीजों के कैंसर के समान चरणों में थे।
दवा की कीमत
शुरुआती ट्रायल के सफल होने के बाद अब इस बात की जांच की जाएगी कि क्या बड़े पैमाने पर परीक्षण की जरूरत पड़ेगी।मेमोरियल स्लोन केटरिंग कैंसर सेंटर और रिसर्च पेपर के सह-लेखक एवं पेशे से ऑन्कोलॉजिस्ट डॉ. एंड्रिया सेर्सेक ने बताया कि यह पता लगाएगा कि क्या यह दवा अधिक मरीजों के लिए काम आएगी और क्या कैंसर वास्तव में पूरी तरह से खत्म हो सकेगा। दवा की कीमत अलग अलग देशों में अलग अलग है। डॉस्टरलिमेब दवा की 500 एमबी खुराक की कीमत अमेरिका में लगभग आठ लाख रुपये (11,000 डॉलर) है, वहीं ब्रिटेन में खुराक 5,887 पाउंड में खरीद सकते हैं।
क्या कहती है स्टडी- 18 मरीजों पर की गई ये स्टडी बहुत छोटी थी. स्टडी में शामिल सभी मरीजों ने एक ही दवा ली थी. स्टडी के नतीजे चौंकाने वाले थे. ट्रायल में शामिल हर एक मरीज के शरीर से कैंसर पूरी तरह गायब हो चुका था. किसी भी मरीज के शारीरिक परीक्षण, एंडोस्कोपी, पीईटी स्कैन या एम.आर.आई. स्कैन में ये दिखाई नहीं दिया. डॉक्टर डियाज ने कहा, ‘मेरे हिसाब से कैंसर के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है.’
खुशी से रोने लगे थे कैंसर के मरीज- रेक्टल कैंसर के मरीजों को कीमोथेरेपी, रेडिएशन और कई तरह की सर्जरी से गुजरना पड़ता है. इसकी वजह से उन्हें कई आंत, मूत्र और यौन रोग हो जाते हैं. कुछ को कोलोस्टॉमी बैग लगवाने की भी जरूरत पड़ती है. स्टडी में शामिल इन सारे मरीजों के दिमाग में भी यही था कि एक बार जब ये ट्रायल हो जाएगा तो उन्हें फिर से इन सारी प्रक्रियाओं से गुजरना होगा. इनमें से किसी को वास्तव में ये उम्मीद नहीं थी कि इनका ट्यूमर पूरी तरह गायब हो जाएगा. उन्हें हैरानी हुई कि अब उन्हें किसी और ट्रीटमेंट की जरूरत नहीं है.(Good News! 100% success for the first time in cancer trial, this drug cured cancer in patients completely)
कैंसर से पूरी तरह ठीक होने के बाद इन मरीजों की आंखों में खुशी के आंसू थे. ट्रायल में शामिल साशा रोथ नाम की मरीज ने न्यूयॉर्क टाइम्स को बताया कि सिग्मोइडोस्कोपी के दौरान मेरी गैस्ट्रोएंटेरोलॉजिस्ट ने खुशी से उछलते हुए कहा, ‘मुझे यकीन नहीं हो रहा. मैंने इसकी उम्मीद नहीं की थी!.’ (Good News! 100% success for the first time in cancer trial, this drug cured cancer in patients completely)
इस दवा ने दिखाया कमाल- ट्रायल में शामिल सभी मरीजों को Dostarlimab नाम की दवा दी गई थी. ये मरीजों को छह महीने के लिए हर तीन सप्ताह में दी गई. ये दवा कैंसर कोशिकाओं की उजागर करती है, इम्यून सिस्टम को उन्हें पहचानने और नष्ट करने में मदद करती है. मरीजों पर इस दवा के कुछ खास साइड इफेक्ट नहीं देखे गए. नॉर्थ कैरोलिना के लाइनबर्गर कॉम्प्रिहेंसिव कैंसर सेंटर की डॉक्टर हन्ना सैनॉफ ने कहा, ‘ये स्टडी छोटी लेकिन काफी प्रभावी है.’ हालांकि, उन्होंने कहा कि यह स्पष्ट नहीं है कि मरीज पूरी तरह ठीक हो गए हैं या नहीं. एक्सपर्ट्स का कहना है कि ऐसी स्टडी फिर से करने की जरूरत है. (Good News! 100% success for the first time in cancer trial, this drug cured cancer in patients completely)