पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने मुस्लिम देशों पर बमबारी की, वही ओबामा भारत के मुसलमानों की सुरक्षा की बात कर रहे हैं। दरअसल, पीएम मोदी और भारत के बढ़ते क्रेज को देखते हुए ओबामा टूलकिट बनाने वालों के बॉस बन गए हैं।
Former US President Barack Obama bombed Muslim countries,




NBL, 27/06/2023, Lokeshwer Prasad Verma Raipur CG: Former US President Barack Obama bombed Muslim countries, the same Obama is talking about the safety of India's Muslims. Actually, seeing the growing craze of PM Modi and India, Obama has become the boss of toolkit makers.
हमारे देश के सभी विपक्षी दलों के नेता मिलकर भारत के अंदर भारत की सारोकार, पैरोकार व देश में कोई भी किसी भी बड़े व छोटे मुद्दे में बात कर सकते हैं, इसमें देश के किसी भी नागरिक को कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन विदेशी लोग हमारे भारत के निजी मामले पर दखल देगा तो हम भारतीयो को बोलना पड़ता है क्योकि यह भारत की सम्मान की बात है। भले ही हमारे देश के राजनीतिक नेता विदेश जाकर हिंदू/मुस्लिम करते रहे क्योकि बेशर्मी की भी एक हद होती है, लेकिन कोई नेता हद ही पार कर दे तो हम आप क्या कह सकते हैं, लेकिन हमको आपको देश के लोगों को बोलना ही पड़ेगा जो कांग्रेस नेता राहुल गाँधी जी फर्राटे दार अंग्रेजी में बखान किया भारत की मुस्लिम असुरक्षा पर और टूलकिट तैयार करके आया भारत के मुसलमान सुरक्षित नहीं है और इस टूलकिट का सपोर्टर अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा बना है जो खुद कई मुस्लिम देशों के अंदर बम बारूद से हमला कर कई मुसलमान भाई बहनो के आशियाना ही उजाड़ दिए ऐसे क्रूरता दिखाने वाले ओबामा भारत के सुरक्षित मुस्लिम परिवार को असुरक्षित करवाना चाहते हैं हिंदुस्तान की एकता को खंडित करना चाहते हैं, जिसका निंदा भारतीय मुस्लिम धर्म समाज को करनी चाहिए।
भारत में हम सभी धर्मों के लोगों को जो आजादी है वह दुनिया के किसी भी देश में नहीं है, अब देश के शांति को भंग कर अपना पर्सनल लॉ बनाकर मनमानी करते रहोगे तो देश के संविधान कानून आपको दंड देगा क्योकि भारत अनेको धर्मो का देश है और यहाँ पर अतितायी करोगे तो आवाज उठेगा और आपके उपर कानूनी कार्रवाई होगी सबूत मिलने पर आपको जेल जाना पड़ेगा या फांसी की सजा भुगतना पड़ेगा इसमें हिंदू/मुस्लिम व अन्य धर्मो की न्याय व अन्याय वाली बात ही नहीं है।
अतिक जैसे गैंगस्टर जो हिंदू बस का दुश्मन नही था बल्कि मुसलमानो का भी दुश्मन थे अब इन जैसे गैंगस्टर का चाहने वाले ये कहे की अतिक भाई जान बहुत नेक इंसान थे तो इनके द्वारा दुखी पीड़ित परिवार क्या कहेंगे जिन लोगों की आसियाना उजाड़ दिए ये अतिक अहमद गैंगस्टर डान ये पीड़ित लोग अतिक भाई जान नेक इंसान थे बोलेंगे या क्रूर इंसान बोलेंगे मेरे प्यारे देश वासियों जो गलत है तो गलत है इसमें कोई हिंदू/मुस्लिम नहीं होता, अब अतिक अहमद गैंगस्टर मुस्लिम धर्म से है तो कुछ देश के मुसलमान भाई/बहन सहानुभूति दिखा रहे हैं हमारे मुस्लिम धर्म के लोगों के साथ अन्याय हो रहा है लेकिन वह बदमास आपके धर्म समाज के लोगों के साथ भी तो न्याय नहीं किया है।
उनके भी धन दौलत को लुटा है जो खुद मुस्लिम धर्म के मुसलमान थे, यही हम लोगों की सबसे बड़ी कमजोरी है जो धर्म के चश्मा पहन कर देखते हैं न्याय और अन्याय का भी दर्शन कर लेनी चाहिए तब बात करनी चाहिए अन्यथा हम गलत मानसिकता रखने वाले लोगों की साथ दे रहे हैं चाहे वह कोई भी हो राजनीतिक नेता हो या गैंग स्टर गुंडा मवाली हो लेकिन हम गलत का साथ दे रहे हैं जो किसी भी धर्म समाज के लोगों का भला नहीं होगा।
विदेश के बहुत से नेता व उनके मीडिया भारत के उन्नति को सहन नहीं कर पा रहे हैं अब तो कुछ विदेशी लोगों को भारत के उन्नति पर नहीं बल्कि देश के धर्म संस्कृति व शांति को भंग करने के लिए टुलकिट तैयार कर रहे हैं और भारत में दो ही आबादी तो ज्यादा है हिंदू/मुस्लिम अब इन दोनों में कैसा फुट डाले और भारत के शांति को कैसे भंग करे और भारत में फुट डालने वाले जयचंद कितने है जो बोलने की आजादी भारत के संविधान ने दिया है उसका फ़ायदा उठाकर चौक चौराहे पे आज भारत में मुसलमान सुरक्षित नहीं है ऐसा बोलने वाले का दुकान सज रहा है 2024 लोकसभा/विधानसभा चुनाव के लिए 2024 का चुनाव जैसे ही समाप्त हुआ और इन राजनीतिक नेताओं का लुप्त हो जाना तय है कोई हिंदू/मुसलमान नहीं होगा और ऐसा ही सदियों से होता आ रहा है।
जो आज पीएम मोदी सरकार बहुत कुछ रोक दिया हिंदू/मुस्लिम को भड़काने वालो की दुकानदारी को बंद कर दिया अब पीएम मोदी सरकार की सबका साथ सबका विकास वाले जन हित नीति भारत में चल रहा है इसलिए तो भड़काने वाले खेल विदेशी भूमि से चल रहा है हिंदू/मुसलमान का खेल जिसका स्पोर्टर बाराक ओबामा है और हवा देने वाले भारतीय विपक्षी दलों के नेता जी लोग हैं। अब देखते है भारत के हिंदू/मुसलमान कितना समझदार है और यह विदेश नीति फूट डालों और राज करो या अपने ही देश में जय चन्द जैसे गद्दार का साथ देने वाले कितने भारतीय है इनके द्वारा रचित टूलकिट के शिकार होते है या भारत से खदेड़ फेकेंगे ये नफरत फैलाने वाले देशी विदेशी टूलकिट को।