पंतजलि के केंद्रीय प्रभारी ने आंमत्रण पत्र देकर योग से जोडने की प्रेरणा दी

पंतजलि के केंद्रीय प्रभारी ने आंमत्रण पत्र देकर योग से जोडने की प्रेरणा दी
पंतजलि के केंद्रीय प्रभारी ने आंमत्रण पत्र देकर योग से जोडने की प्रेरणा दी

नाथद्वारा। स्वामी रामदेव के योग शिवीर के लिए  पंतजलि के केंद्रीय प्रभारी स्वामी ऋतदेव का नाथद्वारा जाकर श्रीनाथजी मन्दिर के सुधाकर शास्त्री, मुख्य अधिकारी श्री कृष्ण भण्डार, मंदिर मण्डल नाथद्वारा, मिराज ग्रुप के प्रकाश पालीवाल, पुर्व उपाध्यक्ष नगर पालिका परेश सोनी, मेवाड़ मार्बल एसोशेसियन के अध्यक्ष अभिषेक चोधरी को आंमत्रण पत्र देकर सभी को योग से जोडने की प्रेरणा दी। स्वामी के साथ पंतजलि युवा भारत के राज्य प्रभारी नरेन्द्र आस्था, लवकुश काबरा, शुभम् अजमेंरा, जीत आस्था, महेन्द्र माली नाथद्वारा पधार योग का प्रचार प्रसार कर स्वस्थ भारत की परिकल्पना की। भीलवाड़ा में स्वामी रामदेव के त्रिदिवसीय शिवीर 27, 28, 29 मई के शिवीर आंमत्रण के लिए स्वामी परमार्थ देव, गोविन्द सोडाणी,भुपैन्द्र मोगरा, रजनिकान्त आचार्य,  कान्तीलाल जैन पूरे जोर शोर से शिवीर तैयारी में जुटे है।