CG- 11 की मौत BIG ब्रेकिंग: 5661 नए कोरोना मरीज.... मौत और मरीज दोनों बढ़े.... दुर्ग में आज सबसे ज्यादा मौत.... इन जिलों में कोरोना विस्फोट से हड़कंप.... जानिए कहां कितने मरीज और कहां कितनी मौत.... देखें प्रदेश भर का हाल......




...
रायपुर 22 जनवरी 2022। छत्तीसगढ़ एक बार फिर कोरोना का प्रकोप झेल रहा है। कोरोना वायरस के मामलों में भारी इजाफा देखने को मिल रहा है। अब तक 10 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं। आज 5661 नए मरीज मिलने की पुष्टि हुई है। अब छत्तीसगढ़ में कुल एक्टिव मरीज 31181 हो गए हैं।
5661 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की आज पहचान हुई वहीं 5225 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए।
कोरोना से आज कुल 11 मौतें हुई है।
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक दुर्ग 690, राजनांदगांव 222, बालोद 99, बेमेतरा 65, कबीरधाम 35, रायपुर 1789, धमतरी 132, बलौदाबाजार 102, महासमुंद 100, गरियाबंद 14, बिलासपुर 331, रायगढ़ 390, कोरबा 196, जांजगीर-चांपा 294, मुंगेली 181, जीपीएम 19, सरगुजा 122, कोरिया 62, सूरजपुर 99, बलरामपुर 20, जशपुर 62, बस्तर 102, कोंडागांव 83, दंतेवाड़ा 119, सुकमा 105, कांकेर 133, नारायणपुर 36, बीजापुर 59, अन्य राज्य 0 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।
छत्तीसगढ़ में कोरोना के अब तक कुल 1091868 मरीज मिले हैं। जिसमें से 1046971 मरीज पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। छत्तीसगढ़ में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 31181 है। वहीं कोरोना से प्रदेश में अब तक कुल 13716 मौतें हो चुकी हैं।
कोरबा
कोरबा में आज 214 कोविड संक्रमितो की पहचान, संक्रमितों में 138 पुरुष और 76 महिला शामिल... करतला - 17, कटघोरा ग्रामीण - 30, कटघोरा शहरी - 33, कोरबा ग्रामीण - 20, कोरबा शहरी - 93, पाली - 14, पोड़ी-उपरोडा - 07
छत्तीसगढ़ में आज 48 हजार 128 सैम्पलों की हुई जांच प्रदेश की औसत पॉजिटिविटी दर 11.76 प्रतिशत
आज 22 जनवरी की स्थिति में प्रदेश की पॉजिटिविटी दर 11.76 प्रतिशत है। आज प्रदेश भर में हुए 48 हजार 128 सैंपलों की जांच में से 5661 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
प्रदेश के 13 जिलों में 14 से 100 के मध्य कोरोना संक्रमित पाए गए
प्रदेश में आज 22 जनवरी को 13 जिले गरियाबंद से 14, गौरेला-पेंड्रा - मरवाही से 19, बलरामपुर से 20, कबीरधाम से 35, नारायणपुर से 36, बीजापुर से 59, जशपुर एवं कोरिया से 62-62, बेमेतरा से 65, कोंडागांव से 83, बालोद एवं सूरजपुर से 9999, महासमुंद से 100 कोरोना संक्रमित पाए गए।