FCI Recruitment 2022: भारतीय खाद्य निगम में निकली बंपर भर्ती, 5000 से ज्यादा रिक्त पदों की भर्ती का ऐलान...

FCI Recruitment 2022: Bumper recruitment in Food Corporation of India, announcement of recruitment of more than 5000 vacancies... FCI Recruitment 2022: भारतीय खाद्य निगम में निकली बंपर भर्ती, 5000 से ज्यादा रिक्त पदों की भर्ती का ऐलान...

FCI Recruitment 2022: भारतीय खाद्य निगम में निकली बंपर भर्ती, 5000 से ज्यादा रिक्त पदों की भर्ती का ऐलान...
FCI Recruitment 2022: भारतीय खाद्य निगम में निकली बंपर भर्ती, 5000 से ज्यादा रिक्त पदों की भर्ती का ऐलान...

FCI Recruitment 2022:

 

भारतीय खाद्य निगम ने 5000 से अधिक पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया आज यानी 6 सितंबर से शुरू हो रही है. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख 5 अक्टूबर तय की गई है। (FCI Recruitment 2022)

दरअसल, फूड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (FCI) ने विभिन्न क्षेत्रों में जूनियर इंजीनियर, आशुलिपिक और सहायक ग्रेड -3 के पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। योग्य उम्मीदवार रिक्त पदों के लिए आधिकारिक वेबसाइट fci.gov.in पर 05 अक्तूबर को शाम 04 बजे तक आवेदन कर सकेंगे। फूड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया की भर्ती अभियान का लक्ष्य कुल 5,043 रिक्तियों (2,388 उत्तर क्षेत्र, 989 दक्षिण क्षेत्र, 768 पूर्व क्षेत्र, 713 पश्चिम क्षेत्र और 185 उत्तर पूर्व क्षेत्र) को भरना है। परीक्षा जनवरी 2023 में आयोजित की जाएगी। (FCI Recruitment 2022)

पात्रता मापदंड

जूनियर इंजीनियर : सिविल, मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिग्री होना जरूरी है। वहीं, डिप्लोमा होने की दशा में एक साल का न्यूनतम अनुभव होना जरूरी है।

स्टेनो ग्रेड- II: स्नातक डिग्री के साथ अंग्रेजी टाइपिंग 40 शब्द प्रति मिनट की गति और शॉर्टहैंड में 80 शब्द प्रति मिनट की गति होनी आवश्यक है।

असिस्टेंट ग्रेड- III: कंप्यूटर के उपयोग में दक्षता के साथ किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक डिग्री होनी जरूरी है। (FCI Recruitment 2022)

आवेदन शुल्क

फूड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (FCI) की भर्ती में आवेदन के लिए उम्मीदवारों को 500 रुपये का आवेदन शुल्क जमा करना आवश्यक है। अनुसूचित जाति / अनुसूचित जन जाति / पीडब्ल्यूबीडी और महिला उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है। (FCI Recruitment 2022)

चयन प्रक्रिया

भारतीय खाद्य निगम (FCI) की भर्ती एवं चयन प्रक्रिया में चरण- I और चरण- II की ऑनलाइन परीक्षा शामिल होगी। योग्यता के आधार पर अंतरिम रूप से चयनित उम्मीदवारों के लिए ऑनलाइन परीक्षा और जहां जरूरी होगा तो कौशल परीक्षा के बाद दस्तावेज सत्यापन प्रक्रिया का भी आयोजन किया जाएगा। (FCI Recruitment 2022)

आवेदन करने के चरण

सबसे पहले उम्मीदवार फूड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (FCI) की आधिकारिक वेबसाइट fci.gov.in पर जाएं।

‘वर्तमान भर्ती’ पर जाएं और ‘भर्ती विज्ञापन संख्या 01/2022-एफसीआई श्रेणी- III दिनांक 03.09.2022’ पर क्लिक करें।

इसके बाद recruitmentfci.in अप्लाई लिंक पर क्लिक करें।

अब ibpsonline.ibps.in/fcineaug22/ पोर्टल पर रजिस्टर करें और लॉग इन करें।

यहां उम्मीदवार सावधानी के साथ आवेदन पत्र भरें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।

आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म जमा करें।

फॉर्म डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंट आउट लें। (FCI Recruitment 2022)