चर्चित एक्ट्रेस और यूट्यूबर हत्याकांड: फेमस एक्ट्रेस की हत्या मामला... आरोपी गिरफ्तार... मर्डर के लिए हथियार उपलब्ध करवाने का आरोप.....
Famous actress and YouTuber murder case, Accused arrested, Actress Riya Kumari Murder




Famous actress and YouTuber murder case, Accused arrested
Actress Riya Kumari Murder: झारखंड की चर्चित एक्ट्रेस और यूट्यूबर रिया कुमारी के हत्याकांड में शामिल एक आरोपी संदीप कुमार सिंह को बंगाल पुलिस ने बेलछी प्रखंड के फतेहपुर गांव से गिरफ्तार किया है. संदीप कुमार सिंह अपने एक रिश्तेदार के श्राद्धकर्म में आया हुआ था. हत्याकांड में शामिल मिशिर गोंडा कांके रोड रांची निवासी संदीप कुमार सिंह पिता प्रेमचंद सिंह पर हत्या के लिए हथियार उपलब्ध करवाने का आरोप था.
संदीप हत्या के बाद से फरार चल रहा था. एक्ट्रेस रिया कुमारी की पश्चिम बंगाल में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. एक्ट्रेस रिया की हत्या के बाद हावड़ा जिला के बगनान थाना में आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. प्राथमिकी के आधार पर तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया था. आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कराया गया था. थानाध्यक्ष ने बंगाल पुलिस की टीम के साथ अभियुक्त संदीप कुमार सिंह के बाढ़ अनुमंडल के फतेहपुर गांव में छापेमारी की.
आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. पश्चिम बंगाल में झारखंड की एक्ट्रेस रिया कुमारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. हावड़ा में अभिनेत्री के साथ लूटपाट का प्रयास किया गया था. असफल होने पर बदमाशों ने अभिनेत्री की हत्या कर दी थी. रिया कुमारी झारखंड के एक लोकल सीरियल 'वह चलचित्र' की एक्ट्रेस थीं. वे पॉपुलर यूट्यूबर भी थीं. रिया कुमारी का परिवार हावड़ा होते हुए कलकत्ता जा रहा था.