मेला मंडई हमारी संस्कृति के महत्वपूर्ण अंग,इस हेतु धन की कोई कमी नहीं - रेखचंद जैन

मेला मंडई हमारी संस्कृति के महत्वपूर्ण अंग,इस हेतु धन की कोई कमी नहीं - रेखचंद जैन
मेला मंडई हमारी संस्कृति के महत्वपूर्ण अंग,इस हेतु धन की कोई कमी नहीं - रेखचंद जैन

मेला मंडई हमारी संस्कृति के महत्वपूर्ण अंग,इस हेतु धन की कोई कमी नहीं - रेखचंद जैन

मां भंडारिन माता वार्षिक मेला नगरनार के लिए विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने नगरनार मेला समिति को सौंपा पांच लाख रुपए का चेक

प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन की अनुशंसा पर एन एम डी सी ने सी एस आर मद में दिए पांच लाख रुपए

जगदलपुर। मां भंडारिन माता मेला समिति नगरनार ने प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी , प्रभारी मंत्री कवासी लखमा जी, सांसद बस्तर दीपक बैज जी, बस्तर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष लखेश्वर बघेल एवं विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन का माना आभार।

इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कहा की मेला मंडई हमारी आस्था और संस्कृति के अभिन्न अंग है और इस हेतु धन की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी नगरनार पंचायत इस क्षेत्र का सबसे बड़ा पंचायत है और नगरनार में माता भंडारिन मां का बड़ा वार्षिक मेला लगता है और नगरनार क्षेत्र के लोगों की मंशा अनुरूप इस वर्ष वृहद रूप से मेला मनाने हेतु 5 लाख रुपए प्रदान की जा रही है।

इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन के साथ नगरनार के सरपंच लैखन बघेल,सी ई ओ जनपद पंचायत गौतम पाटिल, नगरनार स्टील प्लांट की अधिकारी प्रियदर्शिनी जी,नीलोराम पुजारी,धनपति सिरहा,सोनधर सिरहा ,बुधराम पुजारी,डमरू पुजारी,ओगरसन,साहदैव नाग,मेहतर नाग,खोमू राम,मुंदरो कश्यप,मेहतर मोहरिया,धनुर्जय दास,मनधर,कमलोचन कश्यप,सामसन कश्यप, अखिलेश, रामलाल गौतम, रामसिंह नाग,मुन्ना कोटवार,मनधर, तुलाराम बघेल,शंकर यादव,धनुर्जय कश्यप,इश्वर बघेल समेत बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।