Sex Racket Exposed : किराए के मकान में चल रहा था देह व्यापार, सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 8 पकड़ाए......
Prostitution in rented house 8 caught, Sex Racket Exposed, Jammu and Kashmir




Sex Racket Exposed
Jammu and Kashmir: पुलिस की टीम ने दबिश देकर देह व्यापार का पर्दाफाश किया है. किराए के घर में सेक्स रैकेट चल रहा था. जम्मू कश्मीर के श्रीनगर के बाग-ए-मेहताब का मामला है. चनपुरा थाना (श्रीनगर पुलिस) में एफआईआर दर्ज की गई है.
किराए के मकान में चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है. बाग मेहताब क्षेत्र में आने वाले चनपोरा थाना पुलिस ने परिसर में छापेमारी की थी. सेक्स रैकेट चलाने वाले 2 व्यक्तियों (पंपोर के इरशाद अहमद भट और करीमाबाद पुलवामा के मोहम्मद शफी हाजम) को गिरफ्तार किया गया है.
इस मामले में 4 सेक्स वर्कर्स और 2 कस्टमर्स को हिरासत में लिया गया है और गिरफ्तार और हिरासत में लिए गए 6 लोग श्रीनगर के ही हैं. ये पूरा रैकेट एक किराए के घर में चल रहा था, जिसके मालिक अल्ताफ हुसैन अफाकी हैं.
इसके अलावा मकान मालिक ने किराएदारों का सत्यापन नहीं कराया था, तो उस पर भी मामला दर्ज किया जाएगा.