करोड़पति IPS: SP के सात ठिकानों पर EOW की छापेमारी, 29 लाख कैश... 1 करोड़ 25 लाख की अवैध संपत्ति के कागजात....
EOW raids on seven locations of SP, Millionaire IPS, 29 lakh cash and 1 crore 25 lakh illegal property papers found, Bihar: बिहार के पूर्णिया जिले के एसपी दया शंकर के आवास पर आय से अधिक संपत्ति मामले में आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने छापेमारी की है. आईपीएस दया शंकर के यहां आय से अधिक संपत्ति के सबूत मिले है. आईपीएस पदाधिकारी पर भ्रष्टाचार का आरोप लगने पर आर्थिक अपराध इकाई की टीम ने उनके कई ठिकानों पर छापेमारी की. एसपी दयाशंकर के पास से 29 लाख रुपये कैश मिले, जबकि 1 करोड़ 25 लाख की अवैध सम्पत्ति के कागजात मिले हैं.




EOW raids on seven locations of SP, Millionaire IPS, 29 lakh cash and 1 crore 25 lakh illegal property papers found
Bihar: बिहार के पूर्णिया जिले के एसपी दया शंकर के आवास पर आय से अधिक संपत्ति मामले में आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने छापेमारी की है. आईपीएस दया शंकर के यहां आय से अधिक संपत्ति के सबूत मिले है. आईपीएस पदाधिकारी पर भ्रष्टाचार का आरोप लगने पर आर्थिक अपराध इकाई की टीम ने उनके कई ठिकानों पर छापेमारी की. एसपी दयाशंकर के पास से 29 लाख रुपये कैश मिले, जबकि 1 करोड़ 25 लाख की अवैध सम्पत्ति के कागजात मिले हैं.
दयाशंकर शेखपुरा के एसपी के अलावा जगदीशपुर के एसडीपीओ भी रहे है. एसपी दयाशंकर के पास राजधानी पटना में कई फ्लैट हैं. बिहार के पूर्णिया एसपी दयाशंकर के सरकारी आवास, दफ्तर के अलावा कई पुलिसकर्मियों समेत आधा दर्जन थानाध्यक्षों के ठिकानों पर EOW की टीम के द्वारा छापेमारी की गई. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच इस छापेमारी में दो दर्जन से अधिक अधिकारी शामिल थे. एसपी पर बड़े पैमाने पर बेनामी संपत्ति अर्जित करने के आरोप हैं.
2016 बैच के आईपीएस अफसर और पूर्णिया के एसपी दया शंकर पर आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज करने के बाद पटना और पूर्णिया के कई ठिकानों पर छापेमारी की गई. एसपी के साथ उनके करीबी बिल्डर, पुलिस अधिकारी और जवानों के यहां तलाशी में 14 लाख से ज्यादा नकद और 72 लाख के जेवरात मिले हैं. कई चारपहिया वाहन और संपत्ति के कागजात आदि भी मिले हैं. पूर्णिया एसपी दयाशंकर के पूर्णिया सरकारी आवास के दौरान 29 लाख रुपये बरामद हुए.