VIDEO- 22 की मौत BIG NEWS: बड़ा हादसा.... नेशनल हाईवे पर खाई में गिरी यात्रियों से भरी बस.... 22 की मौत.... कई घायल.... CM भूपेश ने बस दुर्घटना पर व्यक्त किया दुःख..... देखें वीडियो.....
bus carrying 28 pilgrims fell down, 22 pilgrims have died & 6 people have been injured, Chardham Yatra उत्तराखण्ड 05 जून 2022। दर्दनाक हादसा हुआ है। एक यात्रियों से भरी बस करीब 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। 22 लोगों की मौत हुई है। छह तीर्थ यात्री घायल हुए हैं। यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर डामटा के पास चारधाम यात्रियों की बस खाई में गिर गई। बस में मध्य प्रदेश के तीर्थयात्री और ड्राइवर सहित कई लोग सवार थे। (Uttarakhand, Uttarkashi district where a bus carrying 28 pilgrims fell down, 22 pilgrims have died & 6 people have been injured) (Chardham Yatra)




bus carrying 28 pilgrims fell down, 22 pilgrims have died & 6 people have been injured, Chardham Yatra
उत्तराखण्ड 05 जून 2022। दर्दनाक हादसा हुआ है। एक यात्रियों से भरी बस करीब 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। 22 लोगों की मौत हुई है। छह तीर्थ यात्री घायल हुए हैं। यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर डामटा के पास चारधाम यात्रियों की बस खाई में गिर गई। बस में मध्य प्रदेश के तीर्थयात्री और ड्राइवर सहित कई लोग सवार थे। (Uttarakhand, Uttarkashi district where a bus carrying 28 pilgrims fell down, 22 pilgrims have died & 6 people have been injured) (Chardham Yatra)
दुर्घटना यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर डामटा और बर्नीगाड के बीच हुई है। अब तक 22 तीर्थ यात्रियों के शवों को निकाला गया है। वहीं छह तीर्थ यात्री घायल हुए हैं। फिलहाल घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए डामटा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भेजा गया है। बताया जा रहा है कि बस चालक दो दिन से सोया नहीं था। पीएम मोदी ट्विट करते हुए कहा कि उत्तराखंड में हुआ बस हादसा अत्यंत पीड़ादायक है। इसमें जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खो दिया है, उनके प्रति मैं अपनी शोक-संवेदना व्यक्त करता हूं। राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन मौके पर हरसंभव सहायता में जुटा है। (Uttarakhand, Uttarkashi district where a bus carrying 28 pilgrims fell down, 22 pilgrims have died & 6 people have been injured)
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से उत्तरकाशी में खाई में गिरे 28 तीर्थयात्रियों को लेकर बस के संबंध में बात की है। उन्होंने ट्वीट किया है कि स्थानीय प्रशासन और एसडीआरएफ की टीमें बचाव कार्य में लगी हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दुर्घटना का जायजा लेने सचिवालय स्थित आपदा कंट्रोल रूम पहुंचे हैं। वह दुर्घटना और राहत व बचाव कार्यों की जानकारी ले रहे हैं। (Uttarakhand, Uttarkashi district where a bus carrying 28 pilgrims fell down, 22 pilgrims have died & 6 people have been injured)
मुख्यमंत्री ने उत्तराखण्ड तीर्थ यात्री बस दुर्घटना पर दुःख व्यक्त किया
मुख्यमंत्री ने दुर्घटना पर शोक व्यक्त करते हुए जिला प्रशासन को तेजी से राहत व बचाव कार्य करने के निर्देश दिये हैं। मुख्यमंत्री ने घायलों के समुचित उपचार की व्यवस्था के निर्देश भी दिये हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उत्तराखण्ड में तीर्थ यात्रियों की बस हादसे पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। उन्होंने हादसे में मृत लोगों के परिजनों एवं घायलों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है और ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और घायलों के जल्द स्वस्थ्य लाभ की प्रार्थना की है। (Uttarakhand, Uttarkashi district where a bus carrying 28 pilgrims fell down, 22 pilgrims have died & 6 people have been injured)