7th Pay Commission: खुशखबरी.... DA के साथ बढ़ने वाले हैं ये चार भत्ते.... इतनी बढ़ेगी सैलरी.... यहां देखें पूरा कैलकुलेशन.....

7th Pay Commission, DA Hike Update नई दिल्ली. सरकारी कर्मचारियों को केंद्र सरकार बड़ी खुशखबरी देने जा रही हैं. जल्द ही केंद्रीय कर्मचारियों को दूसरे फेज के महंगाई भत्ते DA में बढ़ोतरी की जाएगी. देश में बढ़ती महंगाई (Inflation) को देखते हुए ये अनुमान लगाया जा रहा है कि जुलाई महीने में सरकार महंगाई भत्ते (DA) में बढ़ोतरी करने का मन बना रही है. ऐसा हुआ तो केंद्रीय कर्मचारियों के वेतन (Salary) में जबरदस्त इजाफा संभव है. केंद्र सरकार के इस फैसले का असर 47 लाख कर्मचारियों और 68 लाख पेंशनभोगियों को होगा. (7th Pay Commission, DA Hike Update)

7th Pay Commission: खुशखबरी.... DA के साथ बढ़ने वाले हैं ये चार भत्ते.... इतनी बढ़ेगी सैलरी.... यहां देखें पूरा कैलकुलेशन.....
7th Pay Commission: खुशखबरी.... DA के साथ बढ़ने वाले हैं ये चार भत्ते.... इतनी बढ़ेगी सैलरी.... यहां देखें पूरा कैलकुलेशन.....

7th Pay Commission, DA Hike Update

 

नई दिल्ली. सरकारी कर्मचारियों को केंद्र सरकार बड़ी खुशखबरी देने जा रही हैं. जल्द ही केंद्रीय कर्मचारियों को दूसरे फेज के महंगाई भत्ते DA में बढ़ोतरी की जाएगी. देश में बढ़ती महंगाई (Inflation) को देखते हुए ये अनुमान लगाया जा रहा है कि जुलाई महीने में सरकार महंगाई भत्ते (DA) में बढ़ोतरी करने का मन बना रही है. ऐसा हुआ तो केंद्रीय कर्मचारियों के वेतन (Salary) में जबरदस्त इजाफा संभव है. केंद्र सरकार के इस फैसले का असर 47 लाख कर्मचारियों और 68 लाख पेंशनभोगियों को होगा. (7th Pay Commission, DA Hike Update)

 

अभी अगर किसी कर्मचारी की बेसिक सैलरी 1,8000 रुपये है तो 34 फीसदी के हिसाब से उसे 6,120 रुपये डीए मिलता है. अगर डीए 38 फीसदी हो जाता है तो कर्मचारी को महंगाई भत्ते के तौर पर 6840 रुपये मिलेंगे. यानी उसे 720 रुपये अधिक मिलेंगे. केंद्र सरकार ने अपने कर्मचारियों को 18 महीने यानी एक जनवरी 2020 से 30 जून 2021 के बीच डीए का भुगतान नहीं किया है. कर्मचारी लंबे समय से इसके भुगतान की मांग कर रहे हैं. (7th Pay Commission, DA Hike Update)

 

डीए बढ़ने से कर्मचारी के पीएफ और ग्रैच्युटी कंट्रीब्यूशन में भी इजाफा होता है. इसकी वजह यह है कि यह कर्मचारी की बेसिक सैलरी और डीए से कटता है. डीए बढ़ने से कर्मचारियों के ट्रांसपोर्ट अलाउंस और सिटी अलाउंस बढ़ने का रास्ता भी साफ होता है. मीडिया में इस तरह की भी खबरें हैं कि सरकार केंद्रीय कर्मचारियों के एचआरए (HRA) में भी बढ़ोतरी की योजना बना रही है. अभी कर्मचारियों को 27%, 18% और 9% एचआरए मिल रहा है. यह अर्बन, सेमी अर्बन और रूरल सेक्टर के हिसाब से दिया जाता है. (7th Pay Commission, DA Hike Update)

 

अप्रैल में खुदरा महंगाई (retail inflation) आठ साल के रेकॉर्ड पर पहुंच गई थी. सरकार अपने कर्मचारियों को महंगाई से राहत देने के लिए डीए में इजाफा करती है. अप्रैल, मई और जून में एआईसीपीआई के 126 से ऊपर रहने का अनुमान है. जनवरी और फरवरी में यह 125.1 और 125 था जबकि मार्च में 126 पहुंच गया. अब अगर यह इसी स्तर पर रहता है तो केंद्रीय कर्मचारियों का डीए चार फीसदी बढ़ सकता है. (7th Pay Commission, DA Hike Update)