बड़ी खबर: छत्तीसगढ़ में यहां हाथियों का आतंक जारी... खेत की रखवाली कर रहे एक अधेड़ को जमीन पर पटक-पटक कर उतारा मौत के घाट... 14 घंटे बाद मिली लाश... इलाके में दहशत का माहौल....

बड़ी खबर: छत्तीसगढ़ में यहां हाथियों का आतंक जारी... खेत की रखवाली कर रहे एक अधेड़ को जमीन पर पटक-पटक कर उतारा मौत के घाट... 14 घंटे बाद मिली लाश... इलाके में दहशत का माहौल....

बालोद 26 मई 2021। हाथियों के दल ने अधेड़ को जमीन पर पटक-पटक कर मौत के घाट उतार दिया। खेत से 300 मीटर दूर ले जाकर खेत की रखवाली कर रहे एक अधेड़ को अपनी चपेट में ले लिया। मामला बालोद जिले के दल्लीराजहरा वन परिक्षेत्र के अरजगुन्ड्रा का है। देवार कुमेटी और आमापारा बालोद निवासी भगवान सिंह कुमेटी दोनों अपने खेत की रखवाली करने रात लगभग 12 बजे घर से निकले। 

 

खेत पहुंचते ही दोनों ने 22 से 24 हाथियों के झुंड को खेत में देखा तो काफी डर गए। जिसके बाद अपनी जान बचाने के लिए दोनों अपने गांव की ओर भागे। जिसके बाद देवार कुमेटी तो सही सलामत घर पहुंच गया, लेकिन दूसरा भाई भगवान सिंह घर नहीं पहुंचा। देखते ही देखते भगवान सिंह के लापता होने की खबर पूरे गांव में फैल गई। 

 

गांव के लोग झुंड में भगवान सिंह को तलाशने के लिए निकले। रात भर खोजने पर भी भगवान सिंह का कोई पता नहीं चला। फिर सुबह से खेत की ओर दर्जनों ग्रामीण भगवान सिंह को ढूंढ रहे थे। पूरे दिन ढूंढने के बाद आखिरकार 15 घण्टे बाद खेत से 300 मीटर दूर भगवान सिंह की लाश मिली। मृतक भगवान सिंह आमापारा बालोद का निवासी है।

 

भगवान सिंह अपने चाचा के लड़के देवार कुमेटी के गांव अरजगुन्ड्रा मिलने के लिए गया हुआ था। जहां रुककर वह खेत की रखवाली करने में भाई का सहयोग करता था। बालोद जिले में हाथियों के दल ने एक बार फिर दस्तक दिया है। हाथियों के पहुंचने से लोगों में काफी दहशत का माहौल है।