बिग CG न्यूज: विधानसभा अध्यक्ष के काफिले से बाइक सवार की मौत.... विधानसभा स्पीकर के काफिले की गाड़ी से बाइक सवार टकराया.... हादसे में युवक की मौत.... गाड़ी के उड़े परखच्चे.... परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल.....
Chhattisgarh road accident young man death Assembly Speaker Charan Das Mahant convoy




Chhattisgarh road accident
बेमेतरा (Bemetara)। नांदघाट थाना क्षेत्र में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरण दास महंत (Assembly Speaker Dr Charan Das Mahant) के काफिले (convoy) से टकराकर एक बाइक सवार की मौत (bike rider death) हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस (police) ने शव (dead body) को पोस्टमार्टम (post mortem) के लिए भेज दिया है।(Chhattisgarh road accident young man death Assembly Speaker Charan Das Mahant convoy)
बताया जा रहा है कि बाइक (bike) सवार रॉन्ग साइड (wrong side) से जाकर काफिले (convoy) में शामिल गाड़ी से टकरा गया। विधानसभा अध्यक्ष का काफिला (convoy) बिलासपुर (Bilaspur) से रायपुर जा रहा था। अभी वे नांदघाट क्षेत्र में हाईवे (Highway Nandghat area) पर पहुंचा ही था। (Chhattisgarh road accident young man death Assembly Speaker Charan Das Mahant convoy)
अचानक तेज रफ्तार (high speed) में सामने से एक बाइक सवार आ गया। इस दौरान काफिले (convoy) में चल रहे पेट्रोलिंग वाहन (patrol vehicle) से उसकी टक्कर (Collision) हो गई। टक्कर (Collision) लगते ही बाइक (bike) आगे से क्षतिग्रस्त (damaged) हो गई और सवार उछलकर दूर जा गिरा।
हादसे (accident) की सूचना मिलते ही पुलिस (police) मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव (dead body) और क्षतिग्रस्त बाइक (damaged bike) को वहां से हटवाया। बाइक सवार युवक की पहचान नांदघाट के ही ग्राम करमसेन निवासी गोपाल दास निषाद के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके परिजनों को सूचना दे दी है। जिसके बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।( Chhattisgarh road accident young man death Assembly Speaker Charan Das Mahant convoy)