Election Results 2022 Live Updates: यूपी में BJP को दोगुनी बढ़त.... 150 पार पहुंचा आंकड़ा.... उत्तराखंड में कांटे की टक्कर.... पंजाब में AAP की फिफ्टी.... 5 राज्यों के सबसे तेज नतीजे.... देखें हर अपडेट......
Election Results 2022 Live Updates Vidhansabha Chunav Ka Parinam 2022 Live Updates




...
Election Results 2022 Live Updates: विधानसभा चुनावों (Election Results 2022) के लिए मतगणना जारी है. थोड़ी देर में स्थिति साफ हो जाएगी।
यूपी में बीजेपी 150 के पार पहुंची
उत्तर प्रदेश में भाजपा का आंकड़ा 150 के पार पहुंच गया है. जबकि समाजवादी पार्टी अभी 70 सीटों के आसपास ही बनी हुई है. दूसरी ओर पंजाब में आम आदमी पार्टी को भारी बढ़त मिल रही है, AAP की फिफ्टी हो गई है और कांग्रेस अभी 20 से नीचे ही है.(Election Results 2022 )
अपनी ही सीट पर तीसरे नंबर पर सिद्धू
(पंजाब की अमृतसर सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार नवजोत सिंह सिद्धू तीसरे नंबर पर चल रहे हैं. जबकि आम आदमी पार्टी ने बढ़त बनाई हुई है. सिद्धू एक वक्त पर सीएम पद की रेस में थे, लेकिन अब वह अपनी सीट पर ही पिछड़ रहे हैं.(Election Results 2022 )
रुझानों में बीजेपी को 150 से ज्यादा सीटें
उत्तर प्रदेश के शुरुआती रुझानों में बीजेपी को 153 सीटें मिल चुकी हैं। वहां समाजवादी पार्टी के खाते में 93 सीटें जाती दिख रही हैं।(Election Results 2022 ) बीजेपी पश्चिमी उत्तर प्रदेश में चौंका रही है। वहां किसान आंदोलन के अगुवा राकैश टिकैत और राकेश टिकैत का प्रभाव बताया जाता है। बावजूद इसके बीजेपी को बंपर बढ़त मिलती दिख रही है।
मणिपुर अपडेट
(Election Results 2022 )छह पर कांग्रेस गठबंधन और एनपीपी आगे है। वहां दो सीटों पर बीजेपी आगे है। बीजेपी को चार सीटों पर नुकसान दिख रहा है। वहां कांग्रेस और एनपीपी को दो-दो सीटों की गेन होती दिख रही है।
पंजाब अपडेट
(Election Results 2022 )पंजाब में आम आदमी पार्टी (AAP) तेजी से आगे बढ़ती दिख रही है। वहां कांग्रेस पार्टी पिछड़ती दिख रही है। प्रदेश में बीजेपी को एग्जिट पोल्स के अनुमानों से ज्यादा बढ़त मिलती दिख रही है। वहां शिरोमणि अकाली दल (SAD) तीसरे नंबर पर दिख रही है।
कैप्टन अमरिंदर सिंह पीछे
पहले राउंड में पटियाला से आम आदमी पार्टी के अजीत पाल सिंह कोहली कैप्टन अमरिंदर सिंह से 3300 वोटो से आगे चल रहे हैं. यहां से कांग्रेस ने विष्णु शर्मा को उम्मीदवार बनाया है.(Election Results 2022 )
यूपी में बीजेपी को बंपर बढ़त
(Election Results 2022 )उत्तर प्रदेश के रुझानों में भारतीय जनता पार्टी को 100 से अधिक सीटों पर बढ़त दिख रही है. समाजवादी पार्टी 68 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. कुछ देर पहले तक कांटे की टक्कर दिख रही थी, लेकिन अब बीजेपी बहुत आगे निकल गई है.
मनोहर पर्रिकर के बेटे आगे
गोवा में निर्दलीय उम्मीदवार उत्पल पर्रिकर पणजी विधानसभा सीट से आगे चल रहे हैं. उत्पल पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय मनोहर पर्रिकर के बेटे हैं. उन्हें बीजेपी ने टिकट नहीं दिया था.
गोवा में कांग्रेस बनी सबसे बड़ी पार्टी
गोवा में हालात पलट गए हैं और कांग्रेस को बहुमत मिलता दिख रहा है. 40 सीटों में से सभी सीटों के रुझान आए हैं और कांग्रेस को 20 सीटों पर बढ़त है. जबकि बीजेपी 16 सीटों पर आगे है. गोवा में बहुमत के लिए 21 सीटों की जरूरत है. टीएमसी गठबंधन को 4 सीटों पर बढ़त बन रही है.