Education Loan: एजुकेशन लोन लेने से पहले पेरेंट्स इन बातों का रखें ध्यान, वरना बच्चे को उठाना पड़ सकता है भारी नुकसान...

Education Loan: Before taking an education loan, parents should keep these things in mind, otherwise the child may have to bear a huge loss... Education Loan: एजुकेशन लोन लेने से पहले पेरेंट्स इन बातों का रखें ध्यान, वरना बच्चे को उठाना पड़ सकता है भारी नुकसान...

Education Loan: एजुकेशन लोन लेने से पहले पेरेंट्स इन बातों का रखें ध्यान, वरना बच्चे को उठाना पड़ सकता है भारी नुकसान...
Education Loan: एजुकेशन लोन लेने से पहले पेरेंट्स इन बातों का रखें ध्यान, वरना बच्चे को उठाना पड़ सकता है भारी नुकसान...

Education Loan Scheme:

 

एक शिक्षित व्यक्ति ही समाज में बदलाव ला सकता है. शिक्षा के जरिए ही लोग आसमान की ऊंचाईयों को छू सकते हैं. वहीं शिक्षा के क्षेत्र में लगातार क्रांति भी देखने को मिल रही है. वर्तमान में सरकार की ओर से भी लोगों को शिक्षित करने के लिए कई कदम उठाए जा रहे हैं. हालांकि आज के दौर में उच्च शिक्षा काफी महंगी हो चुकी है लेकिन लोगों को आज एजुकेशन लोन भी मिल जाता है. जिसके कारण छात्र अपनी आगे की एजुकेशन पूरी कर सकते हैं. (Education Loan Scheme)

मिल जाता है लोन :

हर कोई बढ़िया एजुकेशन चाहता है. हालांकि अलग-अलग क्षेत्र से जुड़ी शिक्षा हासिल करने के लिए उसकी फीस भी चुकानी होती है लेकिन कई बार लोगों के पास फीस चुकाने के भी पैसे नहीं होते हैं जिसके कारण लोगों को इधर-उधर से उधार मांगकर या बैंकों से एजुकेशन लोन लेकर आगे की पढ़ाई करनी होती है. (Education Loan Scheme)

फायदे :

● एजुकेशन पूरी की जा सकती है.
● लोन आसानी से मिल सकता है.
● कई ट्रेनिंग और स्पेशल कोर्स के लिए भी मिलता है एजुकेशन लोन.
● बाकी लोन की तुलना में एजुकेशन लोन की ब्याज दर होती है कम. (Education Loan Scheme)

इनका ध्यान रखें :

एजुकेशन लोन के कुछ फायदे हैं तो कुछ बातों को भी माता-पिता को ध्यान में रखना होगा. दरअसल, बैंक उन्हीं को एजुकेशन लोन देता है जिन्हें बैंक डिजर्विंग पाता है. ऐसे में एजुकेशन लोन के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को पूरा करना होता है. (Education Loan Scheme)

तनाव न हो :

शिक्षा के साथ-साथ या बाद में बच्चा लोन चुकाने को लेकर मानसिक तनाव न ले. ऐसे में बच्चे का फोकस भी डायवर्ट हो सकता है. अगर माता-पिता इस बात को इग्नोर करेंगे तो हो सकता है बच्चे को इसका नुकसान उठाना पड़े.(Education Loan Scheme)