Edible Oil Price: सरसों सोयाबीन सहित कई खाने के तेल की कीमत में आई गिरावट, जानिए कितना कम हुआ तेल की कीमत.
Edible Oil Price: There has been a fall in the price of many edible oils including mustard soybean, know how much the price of oil has come down. Edible Oil Price: सरसों सोयाबीन सहित कई खाने के तेल की कीमत में आई गिरावट, जानिए कितना कम हुआ तेल की कीमत.




Edible Oil Price:
मूंगफली तेल की कीमतों में भी सुधार हुआ है। सरसों और सोयाबीन समेत कई तेल सस्ते हो गए हैं। इंटरनेशनल मार्केट की निर्यात मांग की वजह से घरेलू बाजार में तेल की कीमतें कम हुई है। मूंगफली तेल की कीमतों में भी सुधार हुआ है। एक्सपर्ट के मुताबित निर्यात मांग होने से बीते हफ्ते दिल्ली तेल-तिलहन बाजार में मूंगफली तेल की कीमतों में सुधार देने को मिला है। विदेशों में ग्राउन्डनोट ऑयल की मांग होने से एक्सपोर्टर गुजरात में 160 रुपए प्रति किलो के भाव से खरीद रहे हैं। (Edible Oil Price)
महंगा क्यों बिक रहा सरसों का तेल
सूत्रों के अनुसार खाने के तेल में गिरावट देखने को मिली है। उपभोक्ताओं को 190 से 210 रुपए लीटर सरसों तेल मिल रहा है। इस पर सूत्रों ने कहा, 'थोक भाव कम हिए हैं। थोक विक्रेता आगे आपूर्ति करने के लिए रिटेल कंपनियों को 152 रुपए लीटर के हिसाब से सप्लाई कर रहे हैं। एक प्रमुख ने शनिवार को 152 रुपए लीटर के भाव से बिक्री की। अगर कंपनियां कीमत में बढ़ोतरी कर रही है। तब सरकार को इसपर अंकुश लगाना चाहिए।' (Edible Oil Price)
सरसों का तेल कितना सस्ता हुआ
पिछले सप्ताह सरसों दाने का भाव 100 रुपए कम हुआ। जिसके बाद 7415-7465 रुपए प्रति क्विंटल पर बंद हुआ था। वहीं सरसों दादरी तेल में 200 रुपए गिरावट हुई। सरसों पक्की घानी और कच्ची घानी तेल की कीमतें 2335-2415 रुपए और 2375-2485 रुपए टिन पर बंद हुई। (Edible Oil Price)
सोयाबीन कितना हुआ सस्ता
हफ्ते भर के बाद सोयाबीन दाने और सोयाबीन लूज के थोक भाव 225 रुपए की गिरावट के साथ 6800-6900 रुपए और 6500-6600 रुपए प्रति क्विंटल पर बंद हुए। गिरावट के बाद सोयाबीन ऑयल कीमत नुकसान के साथ बंद हुई। सोयाबीन दिल्ली का थोक भाव 16400 रुपए, सोयाबीन इंदौर 15750 रुपए और सोयाबीन डीगम 14800 रुपए प्रति क्विंटल पर बंद हुआ। वहीं मंगूफली तेल गुजराज 16 हजार रुपए प्रति क्विंटल पर बंद हुआ। मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड का भाव भी 2670-2860 रुपए प्रति टिन पर बंद हुआ। (Edible Oil Price)