PM Awas Yojana: बड़ी खबर ! पीएम आवास योजना में फिर शुरू हुआ पैसा मिलना.... डायरेक्ट आपके खाते में आएगा पैसा, अभी करें आवेदन....
PM Awas Yojana: Big News! Receiving money in PM Awas Yojana.... Money will come directly in your account, apply now.... PM Awas Yojana: बड़ी खबर ! पीएम आवास योजना में फिर शुरू हुआ पैसा मिलना.... डायरेक्ट आपके खाते में आएगा पैसा, अभी करें आवेदन....




PM Awas Yojana :
नया भारत डेस्क : पीएम आवास योजना के तहत केंद्र की मोदी सरकार की ओर से देश के बेघर लोगों को अपना मकान बनवाने के लिए आर्थिक मदद दी जा रही है। इसके लिए सरकार की ओर पीएम आवास योजना के तहत सब्सिडी का लाभ दिया जाता है ताकि सभी को आवास उपलब्ध हो सके। इस योजना का लक्ष्य बेघरों को सस्ते आवास उपलब्ध कराना है। ग्रामीण क्षेत्र के लिए लागू पीएम आवास योजना ग्रामीण चलाई जा रही है। इसके तहत ग्रामीणों को एक लाख 20 हजार रुपए की सब्सिडी दी जाती है। ये राशि लाभार्थियों को 40 हजार रुपए की तीन किस्तों में प्रदान की जाती है। ये योजना ग्रामीण क्षेत्र में जारी है। इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। (PM Awas Yojana)
क्या है पीएम आवास योजना ग्रामीण :
पीएम आवास योजना 25 जून 2015 को लागू की गई थी। इस योजना का लक्ष्य ग्रामीण और शहरी लोगों को सस्ते मकान उपलब्ध कराना है। इस योजना को 2022 तक के लिए लागू किया गया है। सरकार ने इस योजना को तीन चरणों में पूरा करने का लक्ष्य रखा है। इसका प्रथम और द्वितीय चरण पूरा हो चुका है और अब इस योजना का तीसरा और अंतिम चरण चल रहा है। इस योजना के तहत पात्र लोगों को अपना पक्का मकान बनाने के लिए लोन दिया जाता है। उस लोन पर ब्याज में सब्सिडी दी जाती है। इस तरह इस योजना के तहत आप सस्ती दर पर अपना मकान पा सकते हैं। बता दें कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत 2.95 करोड़ घरों के निर्माण का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। जिसमें से शेष मकानों को पूरा करने के लिए मार्च 2024 तक योजना को जारी रखने की मंजूरी प्रदान की गई है। (PM Awas Yojana)
पीएम आवास योजना ग्रामीण में कितनी मिलती है सब्सिडी (PMAY) :
पीएम आवास योजना ग्रामीण के तहत लाभार्थियों को 1 लाख 20 हजार रुपए की सब्सिडी दी जाती है। वहीं दुर्गम और पहाड़ी इलाकों में रहने वाले लाभार्थियों को 1.30 लाख रुपए की सब्सिडी दी जाती है। इसमें पहली किस्त मकान की नींव रखने के समय दी जाती है। दूसरी किस्त मकान निर्माण 50 प्रतिशत पूरा होने पर दी जाती है। तीसरी किस्त 80 प्रतिशत निर्माण कार्य होने पर दी जाती है। वहीं योजना की चौथी और अंतिम किस्त का भुगतान मकान निर्माण कार्य पूर्ण होने के बाद किया जाता है। यदि लाभार्थी स्वच्छ भारत अभियान के तहत घर में शौचालय का निर्माण भी करता है तो उसे इसके लिए अलग से 12,000 रुपए दिए जाते हैं। (PM Awas Yojana)
पीएम आवास योजना ग्रामीण में कौन कर सकता है आवेदन :
पीएम आवास योजना (PM Awas Yojana) ग्रामीण के तहत ऐसे लोगों को लाभ प्रदान किया जाता है जो कच्चे घरों में रह रहे हैं या उनके पास रहने को घर नहीं है। इस योजना में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अल्पसंख्यक आदि परिवारों को प्राथमिकता दी जाती है। इसमें आवेदन की शर्ते ये हैं कि इस योजना में उसी को लाभ दिया जाएगा जिसका पूरे भारत में कहीं अपना पक्का घर नहीं है। आवेदक के परिवार की आय 3 लाख रुपए से 6 लाख रुपए के बीच होनी चाहिए। इस योजना के तहत लोन के लिए आवेदन करने वाले परिवार में एक पति, पत्नी और बच्चे शामिल हैं (जो कि अविवाहित हों)। (PM Awas Yojana)
पीएम आवास योजना ग्रामीण में आवेदन के लिए किन दस्तावेजों की होगी आवश्यकता :
पीएम आवास योजना ग्रामीण के तहत आवेदन करने के लिए आपको जिन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी, वे इस प्रकार से हैं-
- आवेदन करने वाले व्यक्ति का पहचान पत्र (इसमें आधार कार्ड, पैन कार्ड और वोटर आईडी कार्ड)
- पते का प्रमाण-पत्र
- आय प्रमाण-पत्र
- बैंक खाता विवरण/आईटी रिटर्न की कॉपी
- आवेदक का पासपोर्ट साइज फोटो आदि दस्तावेजों की आवश्यकता होती है। (PM Awas Yojana)
पीएम आवास योजना ग्रामीण में आवेदन कैसे करें :
यदि आप पीएम आवास योजना के तहत मकान बनवाने के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आपको इसके लिए आवेदन करना होगा। इसके योजना के तहत आपको लोन दिया जाएगा जिस पर आपको सब्सिडी का लाभ प्रदान किया जाएगा। आवेदन की प्रक्रिया इस प्रकार से है।
यदि आप इसके लिए ऑफ लाइन आवेदन करना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले आपको एमआई, एलआईजी आदि में से उस कैटेगिरी की पहचान करनी होगी जिसके लिए आप आवेदन करना चाहते हैं। इसके बाद आप इसके लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं। यदि आप इसके लिए ऑफलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो आप अपने घर के नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर वहां से फॉर्म लेकर भर सकते हैं। ऑफलाइन फॉर्म भरने के लिए आपको 25 रुपए जीएसटी देना होगा। इसके अलावा आप बैंक, नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनी या हाउसिंग फाइनेंस कंपनी में जाकर भी फॉर्म भर सकते हैं। (PM Awas Yojana)
पीएम आवास योजना ग्रामीण में ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया :
यदि आप इस योजना में ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं, तो आपको जो प्रक्रिया अपनानी होगी वे इस प्रकार से है-
- सबसे पहले आपको पीएम आवास योजना ग्रामीण की आधिकारिक वेबसाइट https://pmayg.nic.in/netiay/home.aspx पर जाना होगा।
- यहां होम पेज पर आपको डाटा एन्ट्री का विकल्प दिखाई देगा। उसे क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपके सामने पीएम रूरल ऑनलाइन आवेदन लॉगिन लिंक खुल जाएगा।
- इसके बाद आपको पंचायत तथा ब्लॉक स्तर से मिला हुआ यूजरनेम, पासवर्ड की मदद से पंजीकरण लॉगइन करना होगा।
- लॉगिन होने के बाद आप अपनी सुविधा अनुसार यूजर नाम पासवर्ड को बदल दें।
- इसके बाद आपको पीएम ऑनलाइन लॉगिन पोर्टल पर 4 विकल्प दिखाई देंगे। इसमें पहला पीएम आवास योजना ऑनलाइन आवेदन, दूसरा आवास आप द्वारा खींची गई फोटो का सत्यापन, तीसरा स्वीकृति पत्र डाउनलोड करना, चौथा एफटीओ के लिए ऑर्डर शीट तैयार करना।
- इन चारों विकल्प में से पहले वाले पीएम आवास योजना ग्रामीण ऑनलाइन पंजीकरण पर क्लिक करके पंजीकरण फॉर्म को ओपन करें।
- पंजीकरण फॉर्म को ओपन करने के बाद पंजीकरण फॉर्म में पंजीकरण के प्रथम भाग में लाभार्थी पंजीकरण में मांगी गई सूचनाएं भरें तथा मुखिया का चयन करके मुखिया की सभी जानकारी उपलब्ध कराएं।
- इसके बाद आवेदन फॉर्म को संशोधित करने के लिए के पोर्टल को यूजर पासवर्ड की मदद से लॉगिन करें तथा पंजीकरण फॉर्म को संशोधित करने के लिए रजिस्ट्रेशन फॉर्म पर क्लिक करें।
- इस तरह आप पीएम आवास योजना ग्रामीण का फॉर्म भर कर योजना का लाभ उठा सकते हैं। (PM Awas Yojana)