Durg Lok Sabha Election 2024: “मोदी की गारंटी पूरी हुई साय-साय, कांग्रेस हो रहे हैं आएं-बाये”.. CM साय ने बता दिया दुर्ग में जीत का अंतर

Durg Lok Sabha Election 2024

Durg Lok Sabha Election 2024: “मोदी की गारंटी पूरी हुई साय-साय, कांग्रेस हो रहे हैं आएं-बाये”.. CM साय ने बता दिया दुर्ग में जीत का अंतर
Durg Lok Sabha Election 2024: “मोदी की गारंटी पूरी हुई साय-साय, कांग्रेस हो रहे हैं आएं-बाये”.. CM साय ने बता दिया दुर्ग में जीत का अंतर

दुर्ग: प्रत्याशी विजय बघेल की नामांकन रैली में पहुंचे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा मोदी की गारंटी हमने सांय सांय पूरी की है, ये सब देखकर कांग्रेसी आएं बाएं हो रहे है।

सीएम ने इस दौरान कार्यकर्ताओं को भी सम्बोधित करते हुए उन्हें संकल्प दिलाया और कहा, इस बार कांग्रेस को जीरो में आउट करना है और विजय बघेल को 6 लाख वोटों से जिताना हैं।

क्या इटली से आएगा पैसा?

उम्मीदवार विजय बघेल ने इस मौके पर सीधे कांग्रेस नेता राहुल गाँधी पर निशाना साधते हुए पूछा कि एक लाख रूपये बांटने का इतना पैसा कहां से लायेंगे? उनको हिसाब नही आता, उसके नेता भी नही सिखाते। वे एक-एक लाख रुपये इटली से अपने मामा घर से पैसा लेकर बाटेंगे क्या ?

विजय बघेल आगे कहा कि प्यार बांटने चले है, पहले खुद तो शादी कर ले। विजय बघेल ने पूर्व सीएम भूपेश को लपेटे में लेते हुए कहा, भूपेश बघेल कैरम के बेजोड़ खिलाड़ी है लेकिन उन्होंने ऐसे स्ट्राइक मारा कि उनके सारे नेता तीतर-बितर हो गए है।