CG पति-पत्नी की दर्दनाक मौत : तेज रफ्तार पिकअप ने स्कूटी सवार दंपत्ति को रौंदा...आक्रोशित ग्रामीणों ने किया चक्काजाम….

धमतरी-नगर पंचायत आमदी में पिकअप वाहन की ठोकर से स्कूटी सवार बुजुर्ग दंपित्त की मौत हो गई

CG पति-पत्नी की दर्दनाक मौत : तेज रफ्तार पिकअप ने स्कूटी सवार दंपत्ति को रौंदा...आक्रोशित ग्रामीणों ने किया चक्काजाम….
CG पति-पत्नी की दर्दनाक मौत : तेज रफ्तार पिकअप ने स्कूटी सवार दंपत्ति को रौंदा...आक्रोशित ग्रामीणों ने किया चक्काजाम….

Painful death of CG husband and wife: Speeding pickup ran over the couple riding a scooty

डेस्क : धमतरी-नगर पंचायत आमदी में पिकअप वाहन की ठोकर से स्कूटी सवार बुजुर्ग दंपित्त की मौत हो गई.घटना से गुस्साए ग्रामीणो ने गुंडरदेही-धमतरी मार्ग में चक्काजाम कर दिया.सुचना के बाद अर्जुनी पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और ग्रामीणो को शांत कराया.जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा.

 

जानकारी के मुताबिक, 15 नवम्बर आज सुबह ग्राम सनौद निवासी गीताराम साहू 68 वर्ष अपनी पत्नी जामा साहू 61 वर्ष के साथ स्कूटी में सवार होकर धमतरी जा रहे थे। इस दौरान आमदी के पास दुर्ग से आ रही तेज रफ्तार पिकअप ने स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में दंपति की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं स्कूटी के परखच्चे उड़ गए। इधर जैसे ही घटना की जानकारी आसपास के ग्रामीणों को हुई तो वो चक्काजाम करने लगे।

 

हादसे की जानकारी के बाद मौके पर अर्जुनी पुलिस पहुंची और आक्रोशित ग्रामीणों को समझा बुझाकर उन्हें शांत कराया गया। फिलहाल पुलिस ने मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक खेती बाड़ी का काम करते थे। 14 नवम्बर को दोनों सनौद गए हुए थे। आज सुबह दोनों धमतरी लौट रहे थे, तभी ये हादसा हुआ।