ग्राम पंचायत किरारी में सभी जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में स सम्मान सम्मानित किये गए मितानिन सरपंच उपसरपंच सचिव ने श्रीफल साड़ी व सौल की भेट पढ़े पूरी खबर

ग्राम पंचायत किरारी में सभी जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में स सम्मान सम्मानित किये गए मितानिन सरपंच उपसरपंच सचिव ने श्रीफल साड़ी व सौल की भेट पढ़े पूरी खबर

ग्राम पंचायत किरारी के पंचायत भवन में शनिवार को मितानिन सम्मान सामारोह का आयोजन किया गया जिसमें सर्वप्रथम मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित
करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया
गया कार्यक्रम में प्रेरणादायी गीत
प्रस्तुत किया गया सरपंच कुँज राम बेन उप सरपंच राहुल सिंह ने मितानिनों व स्वास्थ्य कार्यकर्ता की जम कर तारीफ किया उन्होंने कहा की जिस प्रकार कोरोना काल मे भी स्वास्थ्य कर्मचारी अपनी जान को जोखिम में डाल कर  निरंतर घर घर जाकर स्वास्थ्य सेवा दे रही थी क्वारंटाइन सेंटर में भी देखभाल कर रही थी कोविड 19 टीकाकरण का में भी अहम् भूमिका निभा रहे है मितानिन जानकी राजवाल शुशीला सूर्यवंशी मालती डोंगरे सावित्री का श्री फ़ल साड़ी शाल भेट कर सम्मानित किया गया इसके अलावा आंगन बाड़ी कार्यकर्ताओ व सहाईकाओ का भी सम्मान किया गया इस अवसर पर ग्राम पंचायत किरारी के सरपंच कुँज राम बेन उपसरपंच राहुल सिंह सचिव जीवन लाल पटेल नरेंद्र सिंह नेहा सिंह भारती करियारे पूर्णिमा भौमिक स्मिता बेन कमला ठाकुर ललिता साहू सुमन सिंह आदि उपस्थित रहे आपको बताते चले की मस्तूरी ब्लॉक में कोरोना वैक्सीन अभियान में जिस प्रकार मितानिन अपनी सेवा दे रहे है उसे देख ऐसा लगता है की बहुत जल्द पूरा मस्तूरी ब्लॉक कोरोना मुक्त होने वाला है