सांदीपनी के छात्रों ने नेशनल लेवल नृत्य-संगीत में लहराया परचम 3 जुलाई को कोनी में संपन्न नृत्य-संगीत प्रतियोगिता नाद मंजरी ये रहें एकेडमी के सितारे पढ़े पूरी ख़बर

सांदीपनी के छात्रों ने नेशनल लेवल नृत्य-संगीत में लहराया परचम 3 जुलाई को कोनी में संपन्न नृत्य-संगीत प्रतियोगिता नाद मंजरी ये रहें एकेडमी के सितारे पढ़े पूरी ख़बर
सांदीपनी के छात्रों ने नेशनल लेवल नृत्य-संगीत में लहराया परचम 3 जुलाई को कोनी में संपन्न नृत्य-संगीत प्रतियोगिता नाद मंजरी ये रहें एकेडमी के सितारे पढ़े पूरी ख़बर

बिलासपुर//शनिवार 3 जुलाई को विभिन्न संगीत सस्थानों द्वारा कोनी में आयोजत राष्ट्रीय स्तरीय नृत्य-संगीत प्रतियोगिता नाद- मंजरी 2024 में सांदीपनी पब्लिक स्कूल के छात्रों ने हिस्सा लिया।

प्रतियोगिता में देश भर से आए कलाकारों ने अपनी आकर्षक प्रस्तुतियाँ दीं। जिसमें सांदीपनी पब्लिक स्कूल के  पार्थ चौधरी, विनायक राठौर, तन्मय शर्मा, समृद्धि राज, शांभवी नापीत, सानवी, सुरभि, ख़ुशी गुप्ता, वंशिका, महिमा सिंह, शिवानी शिवांगी, पारुल, नीतू, प्रीति, रागिनी भाष्कर आदि बच्चों ने अपनी अविस्मरणीय प्रस्तुति देते हुए शास्त्रीय गायन समूह में प्रथम स्थान तथा शास्त्रीय एकल गायन में मिताली बंजारे ने  पहला स्थान प्राप्त कर विद्यालय परिवार को गौरवान्वित किया। इसके अलावा सेमी क्लासिकल व फ्रीस्टाइल नृत्य स्पर्धा में दूसरा स्थान अर्जित करने में सफल रहे।

नाद मंजरी 2024 प्रतिस्पर्धा में सफलता प्राप्त करने पर विद्यालय के प्राचार्य देबोज्योति मुखर्जी ने बच्चों को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि छात्रों की प्रतिभा को निखारने के लिए विद्यालय परिवार सदैव प्रतिबध्द रहा है। उक्त कामयाबी के लिए उन्होंने विद्यार्थियों के परिश्रम तथा संगीत शिक्षक साहिल सिंह व नृत्य शिक्षिका ईशा सिंह को श्रेय दिया।

इस अवसर पर संस्था के चेयरमैन महेन्द्र चौबे,आंतरिक समन्वयक सेन्खातिर सेल्वी,प्रशासनिक प्रमुख विनीत चौबे,संजीव साहू ने भी बच्चों को शुभमनाएं दीं।