VIDEO CG- शराबी टीचर सस्पेंड: शराब पीकर स्कूल आते थे शिक्षक....शिक्षक पर गिरी गाज....जिला शिक्षा अधिकारी ने की कार्यवाही...आदेश जारी....देखे शराबी टीचर का विडियो….

CG- Drunken Teacher Suspended CG- Drunken Teacher Suspended: The teacher used to come to school after drinking alcohol. छत्तीसगढ़ के MCB जिले में एक शराबी शिक्षक को सस्पेंड कर दिया गया है।

VIDEO CG- शराबी टीचर सस्पेंड: शराब पीकर स्कूल आते थे शिक्षक....शिक्षक पर गिरी गाज....जिला शिक्षा अधिकारी ने की कार्यवाही...आदेश जारी....देखे शराबी टीचर का विडियो….
VIDEO CG- शराबी टीचर सस्पेंड: शराब पीकर स्कूल आते थे शिक्षक....शिक्षक पर गिरी गाज....जिला शिक्षा अधिकारी ने की कार्यवाही...आदेश जारी....देखे शराबी टीचर का विडियो….

CG- Drunken Teacher Suspended

नया भारत डेस्क : छत्तीसगढ़ के MCB जिले में एक शराबी शिक्षक को सस्पेंड कर दिया गया है। मिली जानकारी अनुसार ग्रामवासी ग्राम-लोहारी विकासखण्ड मनेन्द्रगढ़ जिला मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर (छ0ग0) के द्वारा फोन पर दी गई शिकायत पर शासकीय प्राथमिक शाला लोहारी का तत्काल निरीक्षण करने हेतु विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, मनेन्द्रगढ़ जिला मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर द्वारा संकुल प्राचार्य संकुल स्त्रोत केन्द्र बरबसपुर एवं सकुल
समन्वयक, संकुल केन्द्र बरबसपुर विकासखण्ड मनेन्द्रगढ़ जिला मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर (छ0ग0) को निर्देशित
किया गया। निरीक्षणकर्ता द्वारा प्रस्तुत प्रतिवेदन के आधार पर शिकायत की प्रथम दृष्टया पुष्टि हुई है। खटानन्द यादव, सहायक शिक्षक (एल०बी०) शा० प्राथमिक शाला लोहारी विद्यालय में शराब के नशे में पाये गये


इनका यह कृत्य छ0ग0 सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 3 एवं 9 के सर्वथा विपरीत होने के कारण
छ०ग० सिविल सेवा (वर्गीकरण नियंत्रण एवं अपील) नियम 1966 के नियम 9 के अनुसार श्री खटानन्द यादव सहायक शिक्षक (एल०बी०) शा० प्राथमिक शाला लोहारी विकासखण्ड मनेन्द्रगढ़ को तत्काल प्रभाव से निलंबित
किया जाता है। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय कार्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी मनेन्द्रगढ़ जिला मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर (छ0ग0) में नियत किया जाता है। इन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी।