बस चालक की लापरवाही के कारण छिंदगढ़ का चिराग बुझ गया--दीपिका

बस चालक की लापरवाही के कारण छिंदगढ़ का चिराग बुझ गया--दीपिका
बस चालक की लापरवाही के कारण छिंदगढ़ का चिराग बुझ गया--दीपिका

 

सुकमा :- 19 मार्च को आसना के समीप मनीष ट्रेवल्स की बस के द्वारा रायपुर की ओर जा रही कार को दुर्घटनाग्रस्त कर दिया गया जिसमें पांच नवयुवकों की असमय बहुत ही दर्दनाक मृत्यु हो गई उस दुर्घटना में चालक की लापरवाही के चलते छिंदगढ़ का चिराग बुझ गया साथ ही जगदलपुर व आसपास के चार नवयुवकों ने भी असमय अपनी जान गवां दी सुकमा जिले के साथ पूरा बस्तर संभाग इस समय शोक में हैं,इन युवकों की कमी को कोई भी कभी भी भर नहीं पायेगा सभी अपने अपने परिवार के चिराग थे जिनके सामने सुनहरा भविष्य था,इस बस चालक के साथ साथ ट्रेवल्स के मालिक पर भी कठोर कार्यवाही होनी चाहिए यह कहना है भाजयुमो प्रदेश उपाध्यक्ष अधिवक्ता दीपिका शोरी का

उन्होंने आरटीओ व्यवस्था पर भी सवाल खड़े किए हैं इस विषय पर कहा कि बस की स्पीड,क्षमता से अधिक सवारी,निर्धारित दरों से ज्यादा किराया,एजेंटों के द्वारा आदिवासी सवारियों से दुर्व्यवहार को लेकर कई बार शिकायत की परन्तु सीमित कार्यवाही कर आरटीओ अपनी जिम्मेदारी की इतिश्री कर लेते हैं जबकि उन्हें चाहिए कि लगातार जांच कर बसों को इन सभी कार्यो के प्रति प्रतिबंधित करें,

 

जल्दी पहुचने के होड़ में होती है दुर्घनाएं

 

दीपिका ने कहा कि कोन्टा से रायपुर की दूरी लगभग 500 किमी है और इस दूरी को जल्दी तय करने की होड़ बसों के चालकों में होता है जिसके कारण निर्धारित गति से ज्यादा तेजी से बस चलाने के कारण दुर्घटनाऐं हो रही हैं,विगत दिनों इसी वजह से झीरम गाँव की एक महिला बस से उतरते वक्त गिर गई व उनकी मृत्यु हो गई,कुछ दिनों पहले दोरनापाल के पास एक बस के द्वारा एक बछिया को कुचलने का मामला सामने आया था ,जिसे मेरे कहने पर कलेक्टर सुकमा विनीत नंदनवार ने अपनी गाड़ी में सुकमा लाकर वेटनरी अस्पताल में इलाज करवाया था,परन्तु बस चालक पर कोई कार्यवाही नहीं हुई

 

कोन्टा से रायपुर लम्बी दूरी है दो चालक होना चाहिए

 

दीपिका ने कहा कोन्टा से रायपुर की दूरी लगभग 500 किमी है और एक ही चालक से लगातार काम लिया जाता है जिससे इनकी नींद भी पूरी नहीं होती है इसलिए लंबी दूरी में चलने वाली बसों में दो चालक होना चाहिए 

 

आरटीओ कार्यवाही करे अगर जनता कार्यवाही करने लगी तो मुसीबत आ जायेगी

 

दीपिका ने आरटीओ को चेतावनी देते हुए कहा कि इतनी बड़ी घटना होने के बाद परिवहन विभाग नींद से जागकर कार्यवाही करे अगर जनता कार्यवाही करने लगी तो मुसीबत आ जायेगी जिसकी सारी जिम्मेदारी परिवहन विभाग की होगी