VIDEO: CM के काफिले पर पथराव... कई गाड़ियों के शीशे टूटे... मचा हड़कंप... देखें वीडियो.....

attacked in chief minister convoy, Stones Pelted Bihar: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के काफिले की गाड़ियों पर पथराव हुआ है. पथराव की घटना राजधानी पटना के गौरीचक थाना के सोहगी गांव के पास हुआ है. काफिले में सिर्फ सुरक्षाकर्मी ही मौजूद थे. घटना में 4 गाड़ियों के शीशे टूट गये. कोई लडका गुम हुआ था. जिसका शव बेऊर में मिला था. इसी को लेकर ग्रामीण गौरीचक के सोहगी मोड़ के पास सड़क जाम कर हंगामा कर रहे थे. इसी दौरान कारकेड गुजर रही थी. कारकेड को देख ग्रामीण उग्र हो गए और पथवार करने लगे. 

VIDEO: CM के काफिले पर पथराव... कई गाड़ियों के शीशे टूटे... मचा हड़कंप... देखें वीडियो.....
VIDEO: CM के काफिले पर पथराव... कई गाड़ियों के शीशे टूटे... मचा हड़कंप... देखें वीडियो.....

attacked in chief minister convoy, Stones Pelted

 

Bihar: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के काफिले की गाड़ियों पर पथराव हुआ है. पथराव की घटना राजधानी पटना के गौरीचक थाना के सोहगी गांव के पास हुआ है. काफिले में सिर्फ सुरक्षाकर्मी ही मौजूद थे. घटना में 4 गाड़ियों के शीशे टूट गये. कोई लडका गुम हुआ था. जिसका शव बेऊर में मिला था. इसी को लेकर ग्रामीण गौरीचक के सोहगी मोड़ के पास सड़क जाम कर हंगामा कर रहे थे. इसी दौरान कारकेड गुजर रही थी. कारकेड को देख ग्रामीण उग्र हो गए और पथवार करने लगे. 

 

सोमवार को नीतीश कुमार गया जाने वाले हैं. सीएम नीतीश वहां पर सूखे की स्थिति पर बैठक करेंगे और साथ ही वहां पर बनाए जा रहे एक रबर डैम का निरीक्षण भी करेंगे. सीएम नीतीश गया तो हेलीकॉप्टर से जाएंगे लेकिन हेलीपैड से दूसरी जगहों पर पहुंचने के लिए उनके कारकेड को पटना से गया भेजा जा रहा था. युवक का शव मिलने से नाराज लोगों ने पटना-गया मेन रोड को शव रखकर जाम कर रखा था. 

 

उसी प्रदर्शन के दौरान ही कारकेड की गाडियां उस रास्ते से गुजरने लगी. जिससे गुस्साए ग्रामीणों ने काफिले पर पथराव कर दिया. इससे कई गाड़ियों के शीशे टूट गये. घटना के वक्त सीएम उस काफिले में मौजूद नहीं थे. कारकेड में सिर्फ सुरक्षाकर्मी ही मौजूद थे. पथराव की घटना गौरीचक थाना के सोहगी गांव के पास हुई. 

देखें वीडियो