सुशील मौर्य के नेतृत्व में धूमधाम से मनाया गया ज.अ.अनिता पोयाम व उपाध्यक्ष संदीप दास का जन्मदिन...




सुशील मौर्य के नेतृत्व में धूमधाम से मनाया गया ज.अ.अनिता पोयाम व उपाध्यक्ष संदीप दास का जन्मदिन
मौर्य सहित युवा व महिला कार्यकर्ताओ ने केक खिलाकर दी ज.अ.अनिता पोयाम व युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष संदीप दास को जन्मदिन की बधाई
जगदलपुर। आज नयापारा स्थित साँसद प्रतिनिधि सुशील मौर्य के कार्यालय में सुशील मौर्य के नेतृत्व में युवा कांग्रेस व महिला कांग्रेस एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने जगदलपुर जनपद अध्यक्ष श्रीमती अनिता पोयाम व युवा कांग्रेस के शहर जिला उपाध्यक्ष संदीप दास का जन्मदिन केक कटवाकर उनका मुह मीठा कराकर बड़े ही हर्षोल्लास व धूमधाम से जन्मदिन मनाया गया। ततपश्चात सभी ने बारी-बारी जनपद अध्यक्ष अनिता पोयाम व शहर जिला उपाध्यक्ष संदीप दास को बुके भेंट कर मुंह मीठा करवाया तथा उन्हें जन्मदिन की बधाई दी।
इस दौरान पार्षद कोमल सेना, प्रदेश सचिव सायम अशरफ,महिला कोंग्रेस अध्यक्ष सरला तिवारी,युवा मितान अध्यक्ष एस नीला,जाहिद हुसैन, महेश द्विवेदी, रोजविन दास,अफरोज खान,साँसद प्रतिनिधि सोशल मीडिया शादाब अहमद,एनएसयूआई ग्रामीण जिलाध्यक्ष नीलम कश्यप आसिम सुता, शिरीष मिश्रा, मनीष,कश्यप सोनू कश्यप, शेखर,अभिषेक गुप्ता, संजू गुप्ता, सूलो कश्यप एवं अन्य युवा साथी मौजूद रहे..