खेमेबाजी के कारण पाटन विधानसभा के रहने वाले जितेन्द्र वर्मा को दुर्ग जिला बीजेपी का जिलाअध्य्क्ष बनाये और पार्टि इसे अतिरिक्त पद और दिये.

Due to the camp, Jitendra Verma, a resident of Patan assembly, was made District President of Durg

खेमेबाजी के कारण पाटन विधानसभा के रहने वाले जितेन्द्र वर्मा को दुर्ग जिला बीजेपी का जिलाअध्य्क्ष बनाये और पार्टि इसे अतिरिक्त पद और दिये.
खेमेबाजी के कारण पाटन विधानसभा के रहने वाले जितेन्द्र वर्मा को दुर्ग जिला बीजेपी का जिलाअध्य्क्ष बनाये और पार्टि इसे अतिरिक्त पद और दिये.

NBL, 27/05/2022, Lokeshwer Prasad Verma,. Due to the camp, Jitendra Verma, a resident of Patan assembly, was made District President of Durg district BJP and the party gave it additional posts.

भिलाई। छत्तीसगढ़ में प्रमुख विपक्षी पार्टी भारतीय जनता पार्टी ने पाटन विधान सभा के झाड़मोखली गांव के निवासी जितेंद्र वर्मा को जिला अध्यक्ष बनाया है। जितेंद्र वर्मा गुजबाजी से दूर रहेकर पार्टी का काम करने के नाम से जाने जाते हैं, पढ़े विस्तार से... 

इस बार यह जिम्मेदारी दोनों भाजपा सांसदों या भाजपा के दिग्गज नेताओं के करीबी को नहीं दी गई। संगठन ने इस बार खुद जिलाध्यक्ष का नाम तय किया है।

उल्लेखनीय है कि जितेंद्र पिछले 8 सालों से भाजपा विधायक दल के स्थायी सचिव हैं। वे जिलाध्यक्ष के साथ-साथ अपनी पुरानी जिम्मेदारी को भी निभाएंगे। दुर्ग जिले में पांडेय VS पांडेय की खेमेबाजी के चलते पार्टी लगातार कमजोर होती जा रही थी। पिछले दिनों जेल भरो आंदोलन में भाजपा सांसद सरोज पांडेय, उनके भाई राकेश पांडेय और प्रेम प्रकाश पांडेय गुट के बीच आपसी खींचतान खुलकर उजागर हुई थी।

भाजपा की बैठक तक में सांसद सरोज पांउेय के भाई राकेश पांडेय ने दुर्ग सांसद विजय बघेल को आड़े हाथों लिया था। वहीं जेल भरो आंदोलन के दिन तो आमसभा में लगे बैनर से प्रेम प्रकाश पाण्डेय व कुछ बड़े नेताओं के नाम और फोटो तक गायब कर दिए गए थे। इसी सब खींचतान को देखते हुए संगठन खुद अपने नेता को जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी है। जितेंद्र वर्मा को डॉ. शिवकुमार तोमर की जगह जिलाध्यक्ष बनाया गया है। तोमर लंबे समय से अमेरिका में हैं। उन्होंने अपने निजी कार्य के चलते संगठन से इस्तीफा दिया है।