CG ब्रेकिंग: कलाई घुमाकर हथकड़ी से निकाला हाथ.... जवानों का ध्यान हटा तो लॉकअप से भागा था बदमाश.... अब गिरफ्तार.... ऐसे पकड़ा गया शातिर......
The absconding accused has been arrested from police custody handcuffed by twisting the wrist




...
रायपुर। पुलिस अभिरक्षा से फरार आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। थाना मौदहापारा पुलिस की टीम द्वारा थाना मौदहापारा क्षेत्रांतर्गत रजबंधा मैदान पास हाथ में चाकू लेकर लहराते आरोपी लक्ष्मी नारायण कसेर पिता स्व. राम कुमार कसेर उम्र 31 वर्ष निवासी कसेरपुर रतनपुर थाना रतनपुर बिलासपुर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 01 नग चाकू जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना मौदहापारा में अपराध क्रमांक 37/22 धारा 25, 27 आम्र्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया था।
इसी दौरान गिरफ्तार आरोपी लक्ष्मी नारायण कसेर पुलिस अभिरक्षा से फरार हो गया था। जिस पर आरोपी के विरूद्ध पृथक से थाना मौदहापारा में अपराध क्रमांक 38/22 धारा 224 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन व थाना प्रभारी मौदहापारा के नेतृत्व में आरोपी की पतासाजी करते हुए उसके छिपने के हर संभावित स्थानों में लगातार रेड कार्यवाही की जा रहीं थी।
इसी दौरान आरोपी लक्ष्मी नारायण कसेर की उपस्थिति जिला बालोद में होना पाये जाने से बालोद पुलिस की सहायता से आरोपी को गिरफ्तार किया जाकर आरोपी के विरूद्ध अग्रिम कार्यवाही किया गया। गिरफ्तार आरोपी - लक्ष्मी नारायण कसेर पिता स्व. राम कुमार कसेर उम्र 31 वर्ष निवासी कसेरपुर रतनपुर थाना रतनपुर बिलासपुर है।