CG- मंत्री कवासी लखमा डांस VIDEO: गणेश विसर्जन में 'देवा हो देवा गणपति देवा... तुमसे बढ़कर कौन....' गाने की धुन पर जमकर थिरके आबकारी मंत्री.... देखें VIDEO.....




रायपुर। गणेशोत्सव की अनंत चतुर्दशी तिथि पर हवन-पूजा कर श्रद्धालु गणपति बप्पा की मूर्तियां जहां विराजे थे। उस जगह से थोड़ा खिसका दिए थे। फिर पितृपक्ष लगने के बाद तक विसर्जन करते रहे। प्रदेश के आबकारी, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री कवासी लखमा ने भी शंकरनगर स्थित अपने निवास स्थल पर गणपति की प्रतिमा स्थापित की थी। 11 दिन तक चली पूजा-अर्चना के बाद प्रतिमा का विसर्जन किया गया।
आबकारी, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री कवासी लखमा व उनके सहयोगियों ने गणेश प्रतिमा का विसर्जन किया। अपने निवास स्थल से मंत्री गणेश की प्रतिमा लेकर निकले और वाहन में विधि विधान से रखा। इसके बाद 'देवा हो देवा गणपति देवा, तुमसे बढ़कर कौन...' गाने की धुन पर वहां मौजूद लोगों के साथ जमकर ठुमके लगाए। शंकरनगर स्थित अपने निवास से भगवान गणेश की प्रतिमा का विसर्जन करने जाने के दौरान जमकर नृत्य किए।
देखें वीडियो
सीएम हाउस में मंत्री कवासी लखमा ने खुद तली पकौड़ियां
मंत्री कवासी लखमा बस्तर के 300 लोगों को लेकर सीएम हाउस पहुंचे। सारे लोगों को लाने ले जाने और खाना खिलाने का इंतजाम मंत्री कवासी लखमा ने संभाला। सीएम हाउस पहुंचे सभी लोगों के लिए मनचाहा स्वादिष्ट भोजन मंत्री कवासी लखमा के देखरेख के इंतजाम में मंत्री कवासी लखमा इतने तल्लीनता से डूबे हुए दिखाई दे रहे है। इस दौरान पकोड़े बनाने में वो खुद भी जुटे। होटल से आए खानसामा को किनारे कर लखमा खुद पकोड़े तलने का मोर्चा संभाल लिया।