Disney Plus Hotstar Big Update : बड़ी खबर! Netflix के बाद Disney’s Hotstar भी भारत में अकाउंट शेयरिंग की तय करेगी लिमिट, OTT यूजर्स को लगा लगा झटका...
Disney Plus Hotstar Big Update: Big news! After Netflix, Disney's Hotstar will also decide the limit of account sharing in India, OTT users got a shock... Disney Plus Hotstar Big Update : बड़ी खबर! Netflix के बाद Disney’s Hotstar भी भारत में अकाउंट शेयरिंग की तय करेगी लिमिट, OTT यूजर्स को लगा लगा झटका...




Disney Plus Hotstar Big Update :
नया भारत डेस्क : अब Netflix के नक्शे कदम पर चलते हुए हॉटस्टार भी अपने यूजर्स के लिए अकाउंट शेयरिंग की सुविधा को कम करने जा रहा है। कंपनी एक नई पॉलिसी को लागू करने का प्लान बना रहा है। एक वक्त था जब डिज्नी हॉटस्टार के प्रीमियम अकाउंट पर दस लोग शेयर कर लिया करते थे। फिर कंपनी ने इसे कम करते हुए चार लोगो तक ही सीमित कर दिया है। मई 2023 में जब Netflix को भी लगा कि यूजर्स, पासवर्ड और अकाउंट बाहर के लोगों के साथ ज्यादा शेयर कर रहे हैं तो उन्होंने भी इसके लिए नए नियम बना दिए। (Disney Plus Hotstar Big Update)
इस प्लान के बाद से डिज्नी हॉटस्टार को रेवेन्यू बढ़ने की उम्मीद है। कंपनी को भारत में दूसरी स्ट्रीमिंग कंपनियों से काफी कंपीटिशन मिल रहा है। कंपनी पासवर्ड शेयरिंग पर जोर देने की बजाय अब हाइ क्वालिटी स्ट्रीमिंग एक्पीरिएंस पर फोकस कर रही है। डिज्नी आगे इस प्लान को बढ़ाने के लिए पांच स्टेप्स पर काम करेगा। डिज्नी प्लस हॉटस्टार ने नेटफ्लिक्स की ही तर्ज पर अब प्रीमियम अकाउंट की शेयरिंग को कम कर दिया है। (Disney Plus Hotstar Big Update)
हॉटस्टार एक प्रीमियम अकाउंट के साथ सिर्फ चार अन्य यूजर्स के साथ ही अकाउंट शेयरिंग की फैसिलिटी देगा। इस कदम से सिंगल यूजर्स की संख्या डिज्नी प्लस हॉटस्टार में बढ़ने की उम्मीद है। अपनी स्ट्रैटजी पर फोकस करते हुए डिज्नी प्लस हॉटस्टार अपनी नई एनफॉर्समेंट पॉलिसी को और कारगर बनाने के लिए इंटर्नल टेस्ट कंडक्ट कर रहा है। शुरुआत में डिज्नी हॉटस्टार ने शेयरिंग के लिए काफी यूजर फ्रेंडलि नीतियां बनाई थीं। इंटर्नल टेस्टिंग से पता चला कि प्रीमियम सब्सक्राइबर सिर्फ 5% ही अपनी अकाउंट चलाते हैं। (Disney Plus Hotstar Big Update)
नेटफ्लिक्स ने अपने यूजर्स के लिए शेयरिंग अब मुश्किल कर दी है। नई पॉलिसीज के मुताबिक अब से ना केवल अपने यूजर को अपने शेयर के पैसे देने होंगे बल्कि पासवर्ड शेयरिंग के नियम भी सख्त कर दिए गए हैं। डिज्नी हॉटस्टार अब अपने हर यूजर से सब्सक्राइब करवाना चाह रहा है ताकि उसके रेवेन्यू में इजाफा हो। जहां पहले यूजर्स नेटफ्लिक्स पासवर्ड को दोस्तों और अपने जानने-पहचानने वालों के बीच आसानी से शेयर कर देते थे वहीं अब से पासवर्ड शेयरिंग और अकाउंट यूजिंग सिर्फ एक घर या परिवार तक ही सीमित कर दी गई है। (Disney Plus Hotstar Big Update)
नेटफ्लिक्स और डिज्नी प्लस हॉटस्टार की अकाउंट लिमिट करने की ये पॉलिसी भारत में सब्सक्रिप्शन बढ़ाएगी और बिजनेस मॉडल को भी बेहतर करेगी। नेटफ्लिक्स और डिज्नी प्लस हॉटस्टार के अकाउंट शेयरिंग पर पाबंदी लगाने के इन प्रयासों के लिए इंटर्नल ट्राएल्स किए जा चुके हैं। दोनों स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म यूजर्स के लिए बेहतर सुविधाओं के साथ रेवेन्यू स्ट्रक्चर तैयार करना चाहते हैं। इससे कंपनियों के साथ साथ सब्सक्राइबर्स को भी फायदा होने की उम्मीद है। (Disney Plus Hotstar Big Update)