Investment Tips: पोस्ट ऑफिस की इस जबरदस्त स्कीम में करें निवेश और 10 साल बाद बन जाएं करोड़पति; जानिए सभी डिटेल....
Investment Tips: Invest in this compulsion of post office and become a millionaire after 10 years; Know all the details.... Investment Tips: पोस्ट ऑफिस की इस जबरदस्त स्कीम में करें निवेश और 10 साल बाद बन जाएं करोड़पति; जानिए सभी डिटेल....




SIP Investment Tips :
नया भारत डेस्क : पिछले कुछ समय में निवेश के मामले मेंब काफी पॉपुलर हुआ है. SIP यानी Systematic Investment Plan के जरिए म्यूचुअल फंड में पैसा लगाया जाता है. शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच हर कोई सिस्टमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (Systematic investment plan –SIP) पर खासतौर से ध्यान दे रहा है। लंबे समय के लिए निवेश के लिए म्यूचुअल फंड निवेशकों को कभी निराश नहीं करते हैं। म्यूचुअल फंड में आप एकमुश्त या फिर किश्तों में पैसे निवेश कर सकते हैं। म्यूचुअल फंड में निवेश में पूरी तरह पारदर्शी होता है। फंड हाउस के मैनेजर आपका पैसा अलग-अलग स्टॉक में निवेश करते हैं। कितना पैसा किस स्टॉक में लगा रहा है। इसकी पूरी जानकारी आप ऑनलाइन देख सकते हैं। म्यूचुअल फंड में निवेश पर बाजार के उतार-चढ़ाव का असर होता है। यानी, निवेश में जोखिम रहता है। बावजूद इसके कई ऐसे फायदे हैं जो दूसरे निवेश मिलते हैं। (SIP Investment Tips)
SIP का फायदा यह रहता है कि निवेशक को एकमुश्त रकम जमा नहीं करनी पड़ती है। अपनी सुविधा के अनुसार निवेश कर सकते हैं। आप इसमें 100 रुपये भी निवेश कर सकते हैं। नए निवेशकों के लिए SIP फायदे का सौदा साबित हुआ है।
आसान है निवेश :
म्यूचुअल फंड एक ऐसा तरीका है। जिसके जरिए आप किसी भी एसेट क्लास में निवेश कर सकते हैं। गोल्ड खरीदने का प्लान है, तो आपको गोल्ड फंड का ऑप्शन मिलेगा। इसी तरह, फिक्स्ड डिपॉजिट के लिए डेट फंड, रिएल एस्टेट के लिए इंफ्रा फंड जैसे ऑप्शन आपको मिल जाएंगे। इतना ही नहीं निवेशक को एक्सपर्ट की सर्वि भी मिलती है। दरअसल, स्कीम के लिए डेडिकेटेड फंड मैनेजर होते हैं। जो आपके निवेश का मैनेज करते हैं। यानी, एक प्रोफेशनल व्यक्ति आपके पैसे को किस जगह, कब और कितना लगाना है, इसका फैसला करते है। जिससे निवेशक को ज्यादा से ज्यादा रिटर्न मिलता है। (SIP Investment Tips)
निवेश से पहले करना होगा KYC :
SIP में निवेश बैंक अकाउंट से जुड़ा होता है। म्यूचुअल फंड में नो योर कस्टमर (KYC) पूरी कर निवेश शुरू किया जा सकता है। KYC के लिए एड्रेस प्रूफ और आईडेंटिटी प्रूफ डॉक्यूमेंट्स देने होंगे। आज के समय में मोबाइल ऐप्स के जरिए म्यूचुअल फंड में निवेश शुरू किया जा सकता है। आपको सिर्फ मंथली निवेश की लिमिट के लिए फंड हाउस को देनी होगी। जिससे कि बैंक से ऑटोमेटिक पेमेंट हो जाए। (SIP Investment Tips)
10 साल में बन जाएंगे करोड़पति :
म्यूचुअल फंड में SIP कम से कम 12 फीसदी सालाना की दर से ब्याज मिल जाता है। आप इक्विटी म्यूचुअल फंड में 10 साल का टारगेट रख सकते हैं। इन 10 सालों में निवेश से एक करोड़ का फंड बना सकते हैं। आप वार्षिक स्टेप-अप को 20 फीसदी तक बढ़ा सकते हैं। यानी आप अपने SIP को हल साल 20 फीसदी तक बढ़ा सकते हैं। (SIP Investment Tips)