CTET 2023 Exam : परीक्षा को लेकर बड़ा बदलाव, अब ऑफलाइन मोड में होगा सीटेट, परीक्षा से पहले पढ़ें जरूरी गाइडलाइन

CTET 2023 Exam : परीक्षा को लेकर बड़ा बदलाव, अब ऑफलाइन मोड में होगा सीटेट, परीक्षा से पहले पढ़ें जरूरी गाइडलाइन
CTET 2023 Exam : परीक्षा को लेकर बड़ा बदलाव, अब ऑफलाइन मोड में होगा सीटेट, परीक्षा से पहले पढ़ें जरूरी गाइडलाइन

नई दिल्ली। सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन द्वारा आयोजित की जाने वाली सीटीईटी 2023 परीक्षा को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, इस बार परीक्षा ऑफलाइन मोड में ली जाएगी। इसके साथ ही बोर्ड द्वारा इस परीक्षा की तारीख घोषित कर दी गई है।

जिसके अनुसार, परीक्षा 20 अगस्त को आयोजित की जाएगी। CTET एक प्रकार का एलिजिबिलिटी टेस्ट होता है। इसे पास करने वाले उम्मीदवार को एक प्रमाण पत्र दिया जाता है। उस सर्टिफिकेट मिलने के बाद आप किसी भी शिक्षा संस्थान में नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं।

सीटीईटी टीचर की सैलरी कितनी होती है?

प्राथमिक स्तर पर कार्यरत एक सीटीईटी उत्तीर्ण शिक्षक को लगभग 35,000 से 37,000 रुपये मिलते हैं।

उच्च-प्राथमिक स्तर पर कार्यरत एक शिक्षक को 43,000 से 46,000 रुपये वेतन मिलता है।

एक सीटीईटी-योग्य पीजीटी शिक्षक को ज्यादातर 48,000-50,000 रुपये का वेतन मिलता है।

ये होता है परीक्षा पैटर्न

केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा में सभी प्रश्न एमसीक्यू होते हैं। इसमें चार ऑप्शन होते हैं। उनमें से एक उत्तर सही होगा। इस परीक्षा में दो पैटर्न होते हैं।

CTET परीक्षा में दो पेपर होते हैं

पेपर I - ये परीक्षा पास करने के बाद आप पहली कक्षा से पांचवीं तक के लिए टीचर बनते हैं।

पेपर II- ये परीक्षा पास करने के बाद आप छठवीं से आठवीं के लिए टीचर बनते हैं।

जानें क्या है पासिंग मार्क्स

इस परीक्षा में पास होने के लिए कम से कम 60 फीसदी यानी 150 में से 90 नंबर का होना जरूरी होता है। वहीं आरक्षित वर्गों (एससी, एसटी और ओबीसी) के उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम 55 फीसदी अंकों को रखा गया है।

CTET एग्जाम देने के लिए आयु सीमा

ये परीक्षा कोई भी दे सकता है, जिसकी उम्र कम से कम 18 साल चाहिए।

कौन दे सकता है CTET की परीक्षा

इस परीक्षा के लिए आपके पास स्नातक और किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन के 2 वर्ष के अंतिम वर्ष में पास होना जरूरी है। इसके साथ ही आपके पास स्नातक (न्यूनतम 50% अंकों के साथ) होना चाहिए और किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से बैचलर ऑफ एजुकेशन (बी। एड।) में प्रथम वर्ष में पास होना चाहिए।

इस दिन जारी होगा एडमिट कार्ड

CTET की परीक्षा का एडमिट कार्ड परीक्षा के 10-15 दिन पहले एडमिट कार्ड जारी किया जाता है। एडमिट कार्ड जारी होने के बाद छात्र आधिकारिक वेबसाइट ctetnicin पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।

ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

सबसे पहले ctetnicin पर जाएं।

होमपेज पर जाकर CBSE CTET 2023 July Exam Date के लिंक पर क्लिक करें।

यहां अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करें।

मेन पेज पर आपका एडमिट कार्ड दिख जाएगा।

एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट डाउनलोड कर लें।