LOCKDOWN BREAKING: फिर लौटा कोरोना.... इस बड़े शहर में लगा लॉकडाउन.... बढ़ी सख्ती.... mass testing कराने के दिए गए आदेश......

Corona returned again increased strictness lockdown imposed city Orders mass testing

LOCKDOWN BREAKING: फिर लौटा कोरोना.... इस बड़े शहर में लगा लॉकडाउन.... बढ़ी सख्ती.... mass testing कराने के दिए गए आदेश......

...

China locks down the city of 9 million people amid new Covid wave: कोरोना (CORONA) चीन (China)  में एक बार फिर आतंक मचा सकता है। कोरोना (CORONA) ने चीन (China)  में एक बार फिर से दस्तक दी है। कोविड (covid) के मामलों में अचानक आई तेजी को देखते हुए, चीन (China)  ने पूर्वोत्तर शहर (city) चांगचुन में लॉकडाउन (lockdown) लगाने के आदेश (order) दिए हैं। इस शहर (city) की आबादी करीब 90 लाख है। लोगों को घर पर रहने के लिए कहा गया है। साथ ही, मास टेस्टिंग (mass testing) कराने के आदेश दिए गए हैं। 

 

गैर-ज़रूरी बिज़नेस (Business) को बंद कर दिया गया है और परिवहन संबंधी सभी सुविधाओं को रोक दिया गया है। लोगों को घर पर रहने के लिए कहा गया है। साथ ही, बड़े पैमाने पर कोविड का जांच यानी मास टेस्टिंग कराने के आदेश दिए गए हैं। वहीं गैर-ज़रूरी बिज़नेस (Business) को बंद कर दिया गया है और परिवहन संबंधी सभी सुविधाओं को रोक दिया गया है। यहां लगाई गई पाबंदी से करीब 90 लाख लोग प्रभावित होंगे। चीन (China)  में शुक्रवार को देश भर से 397 मामले दर्ज किए गए जो स्थानीय प्रसार की वजह से सामने आए थे। 

 

इनमें से 98 मामले जिलिन प्रांत से हैं, जो चांगचुन को घेरे हुए है। शहर (city)  में कोरोना (CORONA)  के केवल दो मामलों का पता चला है। हालांकि प्रशासन ने हर उस जगह पर लॉकडाउन (lockdown)  लगाने का फैसला किया है जहां एक या एक से ज्यादा मामले सामने आते हैं। जिलिन के पास एक और शहर (city)  में 93 मामले सामने आए हैं। अधिकारियों ने शहर (city)  में आंशिक रूप से तालाबंदी के आदेश दे दिए हैं और अन्य शहरों (city) को जोड़ने वाली सभी परिवहन संबंधी सुविधाओं पर रोक लगा दी गई है।