कांग्रेस पार्षद ने दिया इस्तीफा :नगर पालिका अहिवारा के वार्ड 11 की कांग्रेस पार्षद ने अपने पद से दिया इस्तीफा,कही ये बात…
Congress councilor resigned: Congress councilor of Ward 11 of Ahiwara Municipality resigned from his post




Congress councilor resigned: Congress councilor of Ward 11 of Ahiwara Municipality resigned from his post
राहुल चंदेल नंदिनी अहिवारा:- नगर पालिका परिषद अंतर्गत वार्ड क्रमांक 11 की कांग्रेस पार्षद पूर्णिमा दास ने अपने पार्षद पद से इस्तीफा नगर पालिका परिषद अहिवारा के सी.एम.ओ. राजेश तिवारी के साथ केबिनेट मंत्री रुद्र को भेज दिया है, दो पन्ने में दिए गए इस्तीफे में पार्षद ने कहाँ है कि मैं पूर्णिमा अमित दास वार्ड क्र. 11, नगर पालिका परिषद् अहिवारा में पार्षद के रूप में निर्वाचित हु, विदित हो कि मैं लगातार कांग्रेस पार्टी से पार्षद चुनी गई एवं इसके पहले पूर्व में मेरे पति अमित दास भी कांग्रेस पार्टी से पार्षद पद पर रहे मगर आज कांग्रेस पार्टी कुछ मौका परस्त लोगों की गलत रीति नीतियों के कारण मुझसे द्वेष भावना से चिढ़ते हुये हर जगह अपमानित करते आ रहे है पहले भी मेरे द्वारा नगर पालिका परिषद अहिवारा के चुनाव में पार्टी के विपरीत कार्य करने वालों की जानकारी आपको मौखिक रूप से अवगत कराई गयी थी।
किंतु आज तक उस पर कोई विचार नहीं किया गया और न ही नगर पालिका अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष सीट हारने के बाद भी आज तक यहाँ हार की समीक्षा न होना यह भी गंभीर विषय है ये वही लोग है जो खुलेआम पार्टी विपरीत जाकर कार्य किये और पार्टी विपरीत जाकर नगरीय निकाय चुनाव लड़े, तत्पश्चात आपके द्वारा ईनाम के तौर पे उन्हें पार्टी के उच्च पदों पर आसिन किया गया और मुझे जो कि लगातार दो से तीन बार जीतकर पार्टी का सम्मान बढ़ाने की सजा यह मिली कि न ही मुझे आपके द्वारा संगठन में किसी पद की जवाबदारी दी गई तथा पार्टी के नगर अध्यक्ष के द्वारा लगातार संगठन के कई कार्यक्रमों में मेरी उपेक्षा करना यह भी सोचने का विषय है। और जो लोग पार्टी विपरीत कार्य में संलिप्त होने के कारण निष्कासित है उनका फोटो पार्टी के फ्लैक्स में लगाकर संगठन को क्या मैसेज देने की कोशिश की जा रही है,
मुख्यमंत्री जी का कार्यक्रम वार्ड क्र. 11 में भी संगठन अध्यक्ष द्वारा मेरी उपेक्षा की गई, जिससे मेरे वार्ड में बुजुर्ग और मेरे साथियों को उक्त बात से आहत पहुँची। मेरे द्वारा लगातार जनहित कार्यों के लिए जो अनुशंसा पार्षद निधि से की जाती है उस पर नगर पालिका अधिकारी द्वारा किसी प्रकार से संज्ञान में न लेकर कार्य किया जाता है जिससे जनता को मौजूदा सुविधा से वंचित रहना पड़ता है जिसके कारण मै आए दिन वार्ड की जनता से आपत्तिजनक शब्द सुनना पड़ता है एवं नगर पालिका के द्वारा जब भी वार्ड क्र. 11 का भूमिपूजन या अन्य किसी कार्य का प्रोटोकॉल बनाया जाता है उसमें मेरे नाम की उपेक्षा हमेशा की जाती रही है। अतः मैं निवेदन करती हूँ कि मैने कई बार आपको इन सारे विषयों को मौखिक रूप से अवगत कराते आ रही हूँ मगर आज तक इन संगीन विषयों पर आपके द्वारा गंभीरता व्यक्त नहीं की गई न ही संगठन में किसी प्रकार चर्चा की गई। जिससे मै लगातार अपने आपको असहज असहाय महसुस कर रही हूँ। मैं अपने सम्मान की रक्षा के लिए पार्टी संगठन एवं जनता द्वारा चुने गये पार्षद पद से इस्तीफा दे रही हूँ।
00 पार्षद पूर्णिमा दास ने कहा कि लगातार पार्टी के पदाधिकारियों द्वारा मेरी अवहेलना करना और पार्टी से निष्कासित लोगो का फोटो आज भी फेलक्स में लगाना एवं नगर पालिका के सी.एम.वो. राजेश तिवारी द्वारा मेरी वार्ड में कार्यक्रम कराना और मुझे ही उसकी सूचना नही देने से मुझे अपमानित महसूस हो रहा है, और मैं पालिका परिषद के द्वारा मेरे वार्ड में कोई भी जन कार्य नही होने से मुझे जनता से बुरा भला सुनना पड़ रहा है, जिसके कारण मैं अपने पार्षद पड़ एवं कांग्रेस के प्राथमिक सदस्य से इस्तीफा दे रही हु.
00 श्रीमती दुर्गा गजबीए, अध्यक्ष नगर कांग्रेस कमेटी अहिवारा ने कहा कि मुझे अभी तक ऐसी कोई जानकारी नही है, सोसल मीडिया के कुछ ग्रूप में उनके इस्तीफे की जानकारी मिल रही हैं.