पुलिस की बड़ी कार्यवाही हथियार सहित दो नक्सली पकड़ने में मिली सफलता,जिला बल,कोबरा 206, एसटीएफ व डीआरजी की संयुक्त कार्यवाही

पुलिस की बड़ी कार्यवाही हथियार सहित दो नक्सली पकड़ने में मिली सफलता,जिला बल,कोबरा 206, एसटीएफ व डीआरजी की संयुक्त कार्यवाही

 थाना चिंतागुफा क्षेत्रान्तर्गत हथियार सहित 02 नक्सली आरोपी गिरफ्तार । थाना चिंतागुफा के ग्राम भटपाड़ के निवासी है दोनों नक्सली आरोपी । थाना चिंतागुफा क्षेत्रान्तर्गत ग्राम भटपाड़ के जंगल से हुई गिरफ्तारी । 206 कोबरा , एसटीएफ , डीआरजी व जिला पुलिस बल की संयुक्त कार्यवाही । 

जिला सुकमा में श्री सुन्दरराज पी . पुलिस महानिरीक्षक , बस्तर रेंज जगदलपुर ( छ.ग. ) एवं श्री के.एल. ध्रुव पुलिस अधीक्षक सुकमा ( छ.ग. ) के निर्देशन में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत् दिनांक 30.05 . 2021 को नवीन कैम्प मिनपा से कोबरा डीसी.मयंक कुमार डनसेना के हमराह कोबरा 206 वाहिनी , एसटीएफ , डीआरजी व जिलाबल की संयुक्त बल मिनपा , जूपारा , मुरिया पारा एवं भटपाड़ के फारेस्ट एरिया में एरिया डोमिनेशन / नक्सली आरोपियों की धरपकड़ हेतु रवाना हुये कि अभियान के दौरान ग्राम भटपाड़ के पास सुरक्षाबलों को अपने ओर आते देख कर 02 संदिग्ध व्यक्ति लुकने / छिपने व भागने की कोशिश कर रहे थे , जिन्हें सुरक्षाबलों द्वारा घेराबंदी कर भरमार बंदूकों के साथ पकड़ा गया । पूछताछ करने पर अपना नाम क्रमशः 01. कवासी हुंगा पिता स्व . कवासी बण्डी उम्र 35 वर्ष , 02. मुचाकी हड़मा पिता मुचाकी कोसा उम्र 37 वर्ष दोनों का साकिना ग्राम भटपाड़ थाना चिंतागुफा जिला सुकमा ( छ.ग. ) का होना तथा प्रतिबंधित माओवादी संगठन में मिलिशिया सदस्य के रूप में कार्य करना बताया गया । कवासी हुंगा से मौके पर भरमार बंदूक व मुचाकी हड़मा के निशान देहीं पर 01 नग भरमार बंदूक का बट व 01 नग बैरल बरामद किया गया । इन दोनों के द्वारा भरमार बंदूक रखे जाने से आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत नही करने पर नक्सली आरोपियों व भरमार बंदूकों को लेकर कैम्प लाया गया । उपरोक्त कृत्य पाये जाने से दोनो नक्सलियों के विरूद्ध थाना चिंतागुफा में अप.क्र . 06/2021 धारा 25 आर्स एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । उक्त दोनों नक्सली आरोपियों पर वैधानिक कार्यवाही करते हुये दिनांक 31.05 . 2021 को विधिवत् गिरफ्तार कर आज दिनांक 01.06.2021 को माननीय न्यायालय सुकमा के समक्ष पेश कर जेल दाखिल किया गया । --00