कंपनी की बड़ी गलती: एक बार में कर्मचारी को दी 286 महीने की सैलरी... लौटाने का वादा कर नौकरी से गायब हो गया कर्मचारी... पैसे लौटाने की जगह भेज दिया इस्तीफा... फिर जो हुआ....

कंपनी ने बताया कि गलती से उसे एक ही बार में 286 महीने की सैलरी भेज दी गई है. इसके बाद उस कर्मचारी ने बैंक जाकर अतिरिक्त पैसे लौटाने की बात की. हालांकि ऐसा हुआ नहीं. कंपनी इंतजार करते रह गई और उसे पैसे के बजाय कर्मचारी का इस्तीफा मिल गया.

कंपनी की बड़ी गलती: एक बार में कर्मचारी को दी 286 महीने की सैलरी... लौटाने का वादा कर नौकरी से गायब हो गया कर्मचारी... पैसे लौटाने की जगह भेज दिया इस्तीफा... फिर जो हुआ....
कंपनी की बड़ी गलती: एक बार में कर्मचारी को दी 286 महीने की सैलरी... लौटाने का वादा कर नौकरी से गायब हो गया कर्मचारी... पैसे लौटाने की जगह भेज दिया इस्तीफा... फिर जो हुआ....

Company Big Mistake, 286 Months Salary Given to Employee, Sent resignation instead of returning money

 

डेस्क। एक कंपनी ने बड़ी गलती कर दी। अपने कर्मचारी के खाते में गलती से 286 महीने की सैलरी एक बार में भेज दी. जब कंपनी के मैनेजमेंट ने रिकॉर्ड चेक किया, तब इस गलती का पता चला. कर्मचारी ने पहले तो कंपनी को वादा किया कि वह पैसे लौटा देगा, लेकिन इसके बाद वह गायब हो गया. कंपनी को जब इस गलती का अहसास हुआ तो उसने कर्मचारी से संपर्क किया. कर्मचारी ने कंपनी को कहा कि उसे जो भी अतिरिक्त पैसे मिले हैं, वह वापस कर देगा. 

 

हालांकि कर्मचारी अपने वादे पर कायम नहीं रह सका. उसने कंपनी से रिजायन किया और पैसे लेकर चंपत हो गया. कंपनी ने उक्त कर्मचारी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने का रास्ता पकड़ लिया है. मामला चिली (Chile) के Consorcio Industrial de Alimentos (CIAL) कंपनी का है. इसे चिली की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक गिना जाता है. कंपनी ने गलती से एक कर्मचारी को 5 लाख पेसो यानी करीब 43 हजार रुपये की जगह 16.54 करोड़ पेसो यानी करीब 1.42 करोड़ रुपये सैलरी के रूप में भेज दिया. 

 

गलती पता चलने के बाद कंपनी के प्रबंधन ने उस कर्मचारी से बात की. कंपनी इंतजार करते रह गई और उसे पैसे के बजाय कर्मचारी का इस्तीफा मिल गया. अब कंपनी ने इस मामले में कानूनी कदम उठाने का फैसला किया है. पैसे वापस आने का इंतजार करते-करते कंपनी मजबूर हो गई. संबंधित कर्मचारी गायब हो चुका है. कंपनी अपने पैसे वापस पाने के लिए सरकारी अधिकारियों से संपर्क कर चुकी है.