नगर पालिक निगम के तहत आयुक्त केएस पैकरा स्वचछता विभाग के अघिकारी व कर्मचारियों के साथ शहर के साफ सफाई व जलभराव वाले वार्डो का सुबह से ही दौरा कर व्यवस्था को सुनिश्चित करने का कार्य कर रहे




जगदलपुर। नगर पालिक निगम के तहत आयुक्त केएस पैकरा स्वचछता विभाग के अघिकारी व कर्मचारियों के साथ शहर के साफ सफाई व जलभराव वाले वार्डो का सुबह से ही दौरा कर व्यवस्था को सुनिश्चित करने का कार्य कर रहे हैं । शहर के प्रमुख नालियों ,जलभराव वाले बड़ी नालियों मे गैग लगाकर व जेसीबी मशीन के माध्यम से पूरी नाली की सफाई की जा रही है ,जिसे बारिश में उक्त क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न ना हो ।
महापौर सफीरा साहू के निर्देश पर शहर के जलभराव व वार्डो मैं चरणबद्ध तरीके से बारिश के पूर्व सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए निगम अमला लगातार प्रयासरत है ।
महापौर सफीरा साहू भी लगातार सुबह वार्डो का दौरा कर संबंधित अधिकारियों को निर्देश दे रही है । वही आयुक्त केएस पैकरा सुबह शहर के विभिन्न वार्डो का लगातार दौरा कर रहे हैं जिसमें जलभराव वाले वार्ड व बड़ी नालियों के साफ सफाई वाहनों के अन्य व्यवस्था के संबंध में अवगत होकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दे रहे हैं ।
वही बारिश के पूर्व शहर के चिन्हाकित बड़ी नाली व वार्डो के नालियों का सफाई करने का निर्देश दिया है ,इस पर किसी तरह की लापरवाही बदार्शत नही किया जायेगा,सभी कर्मचारी अपना कार्य ईमानदारी से करें । बारिश के पूर्व शहर के सभी बडे नाले की सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करें, साथ ही शहर के वार्डो के भी नालियों कि समुचित व्यवस्था करें ,सवचछता विभाग के संबंधित अघिकारी,स्वच्छता निरीक्षक ,वार्ड प्रभारी शतत निरीक्षण कर वार्ड की सफाई व्यवस्था व्यवस्थित करें ।
साथ ही वार्ड सुपरबाइजर अपनेअपने वाडोँ मे कार्य कर रहे हैं सुपरवाइजरो को साफ शब्दों मे कहा कि सफाई वयवस्था पर लापरवाही बर्दाश्त नही किया जाये गा, वाडोँ कि साफ सफाई जिम्मेदारी आप सभी कि है पूरी ईमानदारी से अपने वाडोँ मे कार्य करे, किसी प्रकार की लापरवाही ना करें ।
इस निरीक्षण के दौरान स्वच्छता विभाग हेमंत श्रीवास ,अजय बनिक ,विनय शर्मा व अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे ।